किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह

मुख्यमंत्री बघेल_ 2805
फाइल फोटो

अम्बिकापुर-छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागररिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत ने मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में फँसे छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से आग्रह कर समूचित कार्यवाही करें।

https;-स्पेन में कोरोनावायरस के कारण दो हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते दुनिया भर में लगातार कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां किर्गिस्तान में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ राज्य के 500 छात्र फंसे हुए है।कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी। बाद में केंद्र सरकार ने भी 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया, जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी व मजदूर वर्ग के लिये भोजन का संकट खड़ा हो गया था। खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने उनकी मदद के लिये एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया गया था, तद्अनुसार उन्होंने आज योगदान राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दे दी है।

https;-समस्त निजी अस्पताल एवं नर्सिंग अधिग्रहण संबंधी आदेश निरस्त

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU