बलौदाबाजार- कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गोधन न्याय योजना की तैयारियों को लेकर आज पलारी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम टीला स्थित मॉडल गोठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान में कमियों को सुधारते हुए आने वाले 2 दिनों के भीतर कुछ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं।
गोठान में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह एवं गोठान प्रबंधन समति के सदस्यों एवं चरवाहों से कलेक्टर ने बात कर उनका हाल चाल एवं यहाँ होने वाली समस्याओं के बारे में जाना। कलेक्टर ने सभी को आश्वासन देतें हुए कहा यह गोठान को रोजगार के नये केंद्र के रूप में बदलने की दिशा में आगें बढ़ रहें हैं। इसके लिए जो कुछ भी की आवश्यकता होंगी उसके अनुरूप हम योजना बनाकर एवं उनका क्रियान्वयन कर आगें बढ़ रहे हैं।
नेशनल ग्रीन अवॉर्ड्स 2020 नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक
नगर पालिकाओं को हस्तांतरण 4 % तक बढ़ाने की सिफारिश की शहरी कार्य मंत्रालय ने
20 जुलाई हरेली के दिन से प्रारंभ होने वाली गोधन न्याय योजना की प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम के लिये दो से तीन मॉडल गोठान का चयन किया गया हैं।जिनमें से राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश अनुरूप किसी एक गोठान में जिला स्तर का कार्यक्रम किया जायेगा।
इस निरक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की,सँयुक्त कलेक्टर इन्दिरा देवहारी,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान,मनरेगा प्रभारी के के साहू, स्वच्छता प्रभारी मुरली कांत यदु जनपद पंचायत सीईओ सनत महादेवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थित थे।
*** To Read More News, See At The End of The Page-