Home छत्तीसगढ़ महासमुंद बिना मास्क के लोगों को नहीं मिलेगी कोई भी सामग्री व्यापारियों ने...

बिना मास्क के लोगों को नहीं मिलेगी कोई भी सामग्री व्यापारियों ने भरा संकल्प पत्र

पालिका अध्यक्ष एवं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम ने चेम्बर ऑफ कामर्स, सब्जी विक्रेता संघ, होटल व्यवसायी, इलेक्ट्रॉनिकल संघ की संयुक्त बैठक ली.

430610-1707589

महासमुंद. चेंबर ऑफ कामर्स, सब्जी, होटल और बिजली दुकानों से अब बिना मास्क के लोगों को नहीं मिलेगी सामग्री. व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं एसडीएम के समक्ष संकल्प पत्र भर कर प्रतिज्ञा की है.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव इसके रोकथाम को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सुनील चंद्रवंशी ने चेम्बर ऑफ कामर्स, सब्जी विक्रेता संघ, होटल व्यवसायी, इलेक्ट्रॉनिकल संघ की संयुक्त बैठक ली.

बैठक में एसडीएम सुनील चंद्रवंशी ने सभी व्यवसायियों से कहा महासमुंद के सभी व्यापारी रायपुर से अधिक व्यवसायिक संबंध रखते हैं. जो भी खरीदारी रायपुर से किया जाता है. ऐसे आप सभी व्यापारियों को सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कौन किसके संपर्क में आ रहे हैं यह कोई भी नहीं जानता. उन्होंने कहा अन्य जिलों के बनिस्बत महासमुंद में संक्रमण का फैलाव बहुत ही कम है. इसे और भी कम किया जा सकता है.

कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हुआ साइबर हमला

430610-17078501

एसडीएम चंद्रवंशी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) के एक जानकारी देते हुए कहा कि संक्रमण का फैलाव हवा में भी होता है, और बिना मास्क के इससे नहीं बचा जा सकता. उन्होंने आगे कहा यहां के व्यपारियों का जिला प्रशासन को हमेशा सहयोग मिलता रहा है और आगे भी सहयोग बनाए रखे. उन्होंने व्यपारियों से कहा कि अपने दुकानों में आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के कोई भी सामग्री उपलब्ध न कराए. दुकानों में आने वाले ग्राहकों का सैनिटाइजर से हाथ धुलाएं, और ग्राहकों को मास्क पहने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने को कहा है.

उन्होंने कहा कि व्यापार के बाद सभी अपने घर जाते हैं अपने साथ अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आप पर है. इसमें एक छोटी सी चुक पूरे परिवार को संक्रमित कर सकता है. पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने भी व्यवसायियों को समझाइश देते हुए कहा कि संक्रमण से शहर की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी अकेले जिला प्रशासन की नहीं इस शहर की तमाम नागरिकों की है.

भारत तो भगवान बुद्ध की भूमि के रूप में जाना जाता है-संस्कृति राज्य मंत्री

430610-1706956

पालिका अध्यक्ष ने कहा देश भर कोरोना संक्रमण से भयावह स्थिति है. इस स्थिति के लिए हम सभी जिम्मेदार है. क्योंकि लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जाना, बार बार हाथ धोने जैसी छोटी छोटीबातों को लेकर गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पालिका अध्यक्ष ने कहा पालिका व जिला प्रशासन का उद्देश्य सिर्फ चालान करना नहीं है. इस चालान के जरिये लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास है.

इस दौरान सभी व्यापारियों ने एक मत होकर कहा कि शनिवार से कोई भी बिना मास्क के ग्राहकों को कोई भी सामग्री नहीं दिया जाएगा. पालिका अध्यक्ष एवं एसडीएम के समक्ष व्यापारियों ने प्रतिज्ञा करते हुए संकल्प पत्र भर कर सौंपा है. इस अवसर पर चेंबर ऑफ कामर्स से संभू साहू, जिला सब्जी विक्रेता संघ के संतोष चंद्राकर, इलेक्ट्रॉनिक संघ मनीष शर्मा सहित पालिका के सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित थे.

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU