प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के उपचार के लिए वैक्सीन, सटीक दवाओं की खोज, निदान और परीक्षण की दिशा में देश के प्रयासों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 30 से अधिक भारतीय वैक्सीन विकास के विभिन्न चरण में हैं। औषधि विकास में तीन चरणों पर काम हो रहा है जिसमें मौजूदा दवाओं का पुन: संयोजन, नई औषधि पर प्रयोगशाला परीक्षण और सामान्य वायरस रोधी गुणों की जांच के लिए पौध उत्पाद और तत्वों का परीक्षण शामिल है।
इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शोधकार्य, उद्योग और सरकार के समन्वित प्रयासों से कुशल नियामक प्रक्रिया पर विचार किया। पीएम ने जोर दिया कि संकट के इस समय हर संभव उपाय वैज्ञानिक प्रक्रिया का नियमित हिस्सा बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि औषध अनुसंधान के लिए जिस नवाचारी ढंग से भारतीय वैज्ञानिक और उद्योग साथ आये हैं वह सराहनीय है।
विदेशी नागरिकों के वीजा को अगले आदेश तक निलम्बित
ये सभी वीजा पिछले आदेश में इस महीने की तीन तारीख तक निलम्बित किए गए थे। यह आदेश कुछ निश्चित श्रेणी के वीजा पर लागू नहीं होगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी वीजा अंतरराष्ट्रीय उडानों पर रोक की अवधि हटाने तक निलम्बित रहेंगे।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत आने के लिए किसी भी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए बहु-प्रवेश वीजा और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया- ओ सी आई कार्ड अगले आदेश तक निलम्बित रहेंगे।
सरकार ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय वायु यात्रा पर रोक हटाने की तिथि से तीस दिन बाद तक परामर्श सेवा देने का फैसला भी किया है।