देश में आज पांच वर्ष से कम आयु के 17 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। भारत में पोलियो उन्मूलन की स्थिति बनाए रखने के लिए आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सभी राज्यों में पोलियो बूथ सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुले रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस वर्ष पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
https;-लेबनान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, 160 घायल
देश के अन्य राज्यों की तरह नागालैंड में भी आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। राजधानी कोहिमा के उपायुक्त ने नगा अस्पताल प्राधिकरण में तीन वर्षीया बालिका को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने दो हजार दो सौ 74 पोलियो बूथ पर दो लाख 77 हजार दो सौ 83 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है।
https;-पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को आत्मसमर्पण किये बिना अपील करने का अधिकार नहीं
जानकारी के मुताबिक़ प्रवासी बच्चों पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि देश में पोलियो के मामलों को रोका जा सके। राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि दीमापुर और कोहिमा में प्रवासी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और निर्माण स्थलों पर मोबाइल टीमें तैनात की गयी हैं। स्वास्थ्यकर्मी और स्वैच्छिक कार्यकर्ता पोलियो की खुराक देने के लिए अगले दो दिन तक घर-घर जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने एक ट्वीट में सभी माता-पिता से आग्रह किया है कि वे अपने पांच साल से छोटे बच्चों को आज पोलियो ड्रॉप की खुराक दिलाना सुनिश्चित करें।
https;-एक मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा करने को कहा-जानिए
हमसे जुड़े;-