Home छत्तीसगढ़ पर्यावरण प्रेमीयों व् समाजसेवीयों के सहयोग से मिशन 90 डेज “3.0” के...

पर्यावरण प्रेमीयों व् समाजसेवीयों के सहयोग से मिशन 90 डेज “3.0” के सफलतम 85 दिन हुए पूरे

पर्यावरण प्रेमीयों द्वारा तालाब स्वच्छता व् जन जागरूकता अभियान संकल्प हुआ पूरा
file foto

Mahasamund:- नगर के जागरुक पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी व् हमर भुइयाँ संस्था के द्वारा चलाए जा रहे मिशन 90 डेज 3.0″ आज अपने सफलतम 85 दिन पुरे कर लिए है। हमर भुइयाँ संस्था के संचालक नुरेन चंद्राकर के नेतृत्व में नगर के अन्य जागरुक युवा, बच्चे, अन्य समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमीजन एवं संस्थाओं ने मिलकर नगर के विभिन्न स्थानों में लगाए गए पौधों को बड़े होने तक सुरक्षित रखने के लिए चलाए जा रहे महाभियान अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है।

नुरेन चन्द्राकर ने बताया कि पानी गिरने से अभी पौधों में जा रहा पानी रुक सके उसके लिए थाला निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि बारिश के पानी रुकने से पौधे और अच्छे से बढ़ सकें और हमारा पर्यावरण बेहतर बन सके,गत दिनों से नगर में हुई बारिश ने अभियान के सफलता में चार चांद लगा दिया है।

जशपुर जिले की देशव्यापी पहचान बन रही है चाय की खेती

पर्यावरण प्रेमी व् समाजसेवी के सहयोग से मिशन 90 डेज के सफलतम 85 दिन हुए पूरे

पर्यावरण प्रेमी व् समाजसेवी के सहयोग से मिशन 90 डेज के सफलतम 85 दिन हुए पूरे

मिशन 90 डेज की कल्पना 3 साल पूर्व महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले द्वारा किया गया है, और प्रारंभिक वर्षों में उन्होनें अपने कार्यालय परिसर में 15 पौधों का वृक्षारोपण कर 90 दिन के मिशन बनाकर प्रतिदिन पानी से सींचते थे, जो इस वर्ष भी यथावत है। उनके मार्गदर्शन में यह अभियान अपने तीसरे साल शहर के 14 स्थानों प्रारंभ किया है, जिसका सफलतम 85 दिवस पूर्ण हो चुका है। इसके लिए सभी पर्यावरण प्रेमी साधुवाद के पात्र है।

महेश राजा की लघुकथा कान्वेंट कल्चर ,टेढ़ी पूँछ वाला कुत्ता ,उदाहरण व् ए.टी.एम

इस अभियानमें संवेदना ग्रुप, महावीर फाउंडेशन, परिवर्तन फाउंडेशन , तालाब संरक्षण संघ ,

पंचशील वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र  सुधा रात्रे, द कैडेट क्लब , कुर्मीपारा पर्यावरण संघ,

शिक्षक पर्यावरण संरक्षक संघ , ग्राम खैरा पर्यावरण संघ , मंदिर संरक्षक समिति,

द एन्जॉय ग्रुप आदि ने अपनी सहभागिता दर्ज़ कराते हुए अभियान को सफल बनाने में निष्ठापूर्वक कार्य किए है।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द