महासमुन्द- कोरोना काल के चलते लम्बी अवधि के बाद सोमवार 02 अगस्त से खुले स्कूल में कलेक्टर डोमन सिंह ने आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला, महासमुन्द पहुंचकर छात्र-छात्राओं के पढ़ाई-लिखाई संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों से इतने दिनों बाद स्कूल न आने और अब स्कूल खुलने पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। छात्राओं ने बताया कि कोविड के कारण घर पर ही आनलाईन पढ़ाई करती थी। किंतु अपने सहपाठियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं और खेलकूद न कर पाने का भी मलाल जहन में रहता रहता था। लेकिन अब स्कूल खुल गए है तो काफी अच्छा महसूस कर रहें हैं।
पीएम केयर्स योजना की जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध
आनलाईन पढ़ाई से ज्यादा शिक्षक द्वारा प्रत्यक्ष रूप से पढ़ाई कराना जल्दी समझ में आता है। इस मौंके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, सहायक संचालक जिला शिक्षा हिमांशु भारतीय एवं स्कूल प्राचार्य एस. चन्द्रसेन साथ थी।
नए दौर की प्रौद्योगिकियों के अनुरुप,IIT रुड़की ने शुरु किए 07 नए शैक्षणिक कार्यक्रम
सूखा राशन वितरण के भुगतान की 50 फीसदी राशि जारी किया जिला प्रशासन ने
कलेक्टर ने बच्चों से कोविड-19 की सावधनी और उससे बचाव के संबंध में भी पूछा। बच्चों द्वारा बताया गया कि कोविड के बचाव और सावधानियों की बातों से प्रभावित हुए।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बतायी गयी बातें सोशल डिस्टेंसिंग, मुॅह पर माॅस्क और
सैनिटाईजर और हाथों को धोतें रहने का हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अदृश्य
दुश्मन को मात देने का यह बेहतर तरीका है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया
कि वे अपने और अपने आस-पास जो 18 वर्ष से अधिक है और
जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया हैं, उन्हें लगवाने के लिए प्रेरित करें।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/