Home छत्तीसगढ़ सूखा राशन वितरण के भुगतान की 50 फीसदी राशि जारी किया जिला...

सूखा राशन वितरण के भुगतान की 50 फीसदी राशि जारी किया जिला प्रशासन ने

कलेक्टर ने अधिकारी को बिल वाऊचर आदि की कमी दूर कर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

जिला के सभी नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने किया आदेश जारी
file foto

महासमुन्द-कोरोना काल के चलते लगभग चार माह बाद जिलेे के 1780 आंगनबाड़ी केन्द्र सोमवार 26 जुंलाई से फिर से खुल गए है। इससे पहले कोविड-19 के कारण मार्च के अंतिम सप्ताह से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद रखते हुए हितग्राहियों को घर पहुंचाकर सूखा राशन दिया जा रहा था।

शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ शुक्ला द्वारा स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों की ली क्लास

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी से ऑगनबाड़ी केन्द्रों में सूखा राशन और लड्डू वितरण के भुगतान संबंधित जानकारी ली। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं, सूखा राशन और लड्डू वितरण की भुगतान की 50 प्रतिशत् राशि जारी कर दी है।

अल्प अवधि में बड़े अस्पताल बनाने पर बलौदाबाजार जिला प्रशासन को मिली शाबाशी

सूखा राशन वितरण के भुगतान की 50 फीसदी राशि जारी किया जिला प्रशासन ने

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को संबंधित वाऊचर आदि कमियों को तीन-चार दिवस के भीतर दूर कर प्रस्तुत करने और पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के ऑगनबाड़ी केन्द्रों में सुचारू रूप से बच्चों को गर्म पौष्टिक भोजन और सूखा राशन समय पर हो यह प्राथमिकता होनी चाहिए।

नए दौर की प्रौद्योगिकियों के अनुरुप,IIT रुड़की ने शुरु किए 07 नए शैक्षणिक कार्यक्रम

सभी तरह के भुगतान समय पर हो ऐसा संबंधित अधिकारी की जिम्मेेदारी और जवाबदेही होती है।

कुछ वाऊचर बिल आदि में अगर किसी प्रकार की कोई कमी या त्रुटि है, तो उन्हें समय रहते ही पूरा

कर लिया जाए। इसकी वजह से भुगतान में ज्यादा विलम्ब ना हो। उन्होंने संबंधित विभाग के

अधिकारियों को इस बात का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।