Home विविध ट्रेंडिंग मुंबई अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

मुंबई अंधेरी में सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

मुंबई अंधेरी के सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल
साभार ANI

मुंबई: अंधेरी (डब्ल्यू) के यारी रोड पर एक सिलेंडर भंडारण गोदाम में सिलेंडर विस्फोट में चार लोग घायल हो गए है  । सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है । रिहायशी इलाका होने के कारण विस्फोट होने से आसपास के लोग दहशत में है । आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है ।

उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे के बाद 206 व्यक्ति लापता 32 शव किए गए बरामद

मुंबई अंधेरी के सिलेंडर गोदाम में विस्फोट होने चार लोग हुए घायल

एक करोड़ रुपए के 2600 नग बहुमुल्य रत्न के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोटेश्वर महादेव मंदिर में बनेगी नक्षत्र-वाटिका

भोपाल-पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आज मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर का भ्रमण किया। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि मंदिर में 27 नक्षत्र, 12 राशि और 9 ग्रह से संबंधित नक्षत्र-वाटिका विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में धार्मिक पर्यटन की महत्ता को देखते हुए इस स्थल पर विशेष स्वच्छता और अन्य सुविधाएँ विकसित की जायेंगी। इसके अलावा मदनापुर कुण्ड का भी अवलोकन कर जीर्णोद्धार के निर्देश दिये।

रायपुर डंगनिया व् भाटागांव के पटवारी भ्रष्टाचार के मामले में हुए निलंबित

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मंदसौर जिले में धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण अनेक ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनका विकास किया जायेगा। उन्होंने आज जिले के ग्राम लदुना, सेदरा माता, मुहाजीर माता, एलवी महादेव, भड़केश्वर महादेव, धर्मराजेश्वर और घसोई का भी भ्रमण किया।

किसान के साथ दुर्व्यवहार के मामले में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई

पर्यावरण मंत्री 10 फरवरी को ग्राम देवरिया विजय, रघुनाथपुरा, हरनावदा,

गुड़हा, धानडाखेड़ा, रावतखेड़ा, देवरिया मोती, निरधारी और हरीपुरा गाँव

का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा गोवर्धनपुरा में सड़क, नाला, टीन-शेड,

कानाहेड़ा में आँगनवाड़ी, स्कूल बाउण्ड्री-वॉल, पेयजल टंकी और गुराड़िया

विजय में सड़क, आँगनवाड़ी और टीन-शेड का लोकार्पण करेंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/