Home छत्तीसगढ़ जलकी के ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव से की...

जलकी के ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव से की मुलाकात

सीसी रोड के साथ स्कूल भवन निर्माण की ओर कराया ध्यानाकर्षित

जलकी के ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव से की मुलाकात

Mahasamund:-ग्राम पंचायत जलकी Jalki के ग्रामीणों ने गांव में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया। जिसमें सीसी रोड के साथ ही स्कूल भवन निर्माण की मांग शामिल हैं। जिस पर संसदीय सचिव ने उचित पहल का आश्वासन दिया।

बैठक मे नगर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने पर दिया ज़ोर नपाध्यक्ष राशि ने

शनिवार को जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम ध्रुव, केशव चौधरी, रमेश चौधरी, राजेश साव, देवारचंद निषाद, लोमन सेन, प्रेमलाल ध्रुव, तुलसी चौधरी, ताराचंद चौधरी, लीलाधर ध्रुव, पीताम्बर पटेल, राजकुमार भतपहरी, हरिराम यादव, रामाधर दीवान, गिरधारी पटेल आदि ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से मुलाकात की।

जलकी के ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव से की मुलाकात

परिवहन विभाग ने की यात्री बसों की संयुक्त चेकिंग ,1 लाख 44 हज़ार रुपए शुल्क की हुई वसूली

इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव को बताया कि ग्राम जलकी से कमारडेरा तक सीसी रोड कीजरूरत है। सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लिहाजा यहां सीसी रोड की दरकार है। इसी तरह प्राथमिक शाला जलकी में बच्चों के लिए

भवन की जरूरत है। यहां भवन जर्जर स्थिति में है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर

ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द