महासमुंद- संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने झलप-तेलीबांधा-रामपुर मार्ग के मध्य तेलीबांधा नाला पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया।
झलप क्षेत्र के प्रवास के दौरान संसदीय सचिव ने झलप-तेलीबांधा-रामपुर मार्ग के मध्य तेलीबांधा नाला पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से निर्माण कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि 311.81 लाख की लागत से उक्त पुल का निर्माण किया जा रहा है। यहां पुल निर्माण की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्रामीण भी इसकी मांग कर रहे थे।
देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज रात से टोल प्लाजा ‘फास्टैग’ वाले हो जाएंगे
धरमपुरा जलाशय का कार्य शुरू करने की मांग की ग्रामीणों ने
महासमुंद- ग्राम पंचायत परसदा ख के ग्रामीणों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर धरमपुरा जलाशय के कार्य को प्रारंभ कराने की मांग की है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
BRO के महानिदेशक ने बचाव, राहत कार्यों का जायज़ा लेने जोशीमठ का किया दौरा
उपसरपंच डा माखन सिन्हा, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, खेमराज साहू, डा भरत साहू, नारायण साहू, कमलेष ध्रुव, पंचराम ध्रुव, संतोश सिन्हा व ग्राम बिजराडीह के रामकृष्ण चंद्राकर, कांशी यादव, बाबूलाल साहू सहित धरमपुर के बृजलाल बरिहा व रामखिलावन साहू आदि रविवार को संसदीय सचिव के निवास पहुंचे जहां संसदीय सचिव से मुलाकात की।
बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में
उन्होंने बताया कि आपके प्रयास व पहल से धरमपुरा जलाशय के लिए स्वीकृति मिल सकी है।
वर्तमान में आसपास के गांवों का जलस्तर गिर रहा है। ऐेसी स्थिति में धरमपुरा जलाषय के निर्माण
कार्य को प्रारंभ कराए जाने की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव ने अधिकारियों से चर्चा कर
उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/