महासमुंद-सम्बलपुर रेल डिविजन के जनसम्पर्क अधिकारी निहारे रंजन ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा उत्सव स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है इन ट्रेनों का लाभ पूर्व तट रेल जोंन को मिला है ईस्ट कोस्ट रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत सम्बलपुर रेल डिविजन के अंतर्गत कुछ ट्रेनों का परिचालन भी होगा जो इस तरह से है
ट्रेन नंबर .02827 पुरी-सूरत स्पेशल प्रत्येक रविवार को पुरी से 25.10.2020 से 29.11.2020 तक चलेगी।
क्रमांक 02828 सूरत-पुरी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 27.10.2020 से 01.12.2020 तक चलेगी। 02827 और 02828 का समय तालचेर रोड पर ठहराव को छोड़कर 22827 और 22828 एक्सप्रेस के समान होगा।
ट्रेन नंबर .02866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को पुरी से 20.10.2020 से 24.11.2020 तक चलेगी। ट्रेन नंबर .02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) -पुरी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी से 22.10.2020 से 26.11.2020 तक चलेगी। 02866 और 02865 के ट्रेन और टाइमिंग 22866 और 22865 एक्सप्रेस के समान होंगे।
ट्रेन नंबर 02880 भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) स्पेशल 22.10.2020 से 30.11.2020 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भुवनेश्वर से चलेगी। ट्रेन नंबर 02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – भुवनेश्वर स्पेशल हर बुधवार और शनिवार को एलटीटी से 24.10.2020 से 02.12.2020 तक चलेगी। बेलपहाड़ पर ठहराव को छोड़कर 02880 और 02879 के स्टॉपेज और टाइमिंग 12880 और 12879 एक्सप्रेस के समान होंगे।
ट्रेन नंबर 08306 संबलपुर-हावड़ा स्पेशल 23.10.2020 से 27.11.2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को संबलपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 08305 हावड़ा-संबलपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 24.10.2020 से 28.11.2020 तक चलेगी। 08306 और 08305 एक्सप्रेस का स्टॉपेज और टाइमिंग 22804 और 22803 एक्सप्रेस के समान होगा, जो बोइंडा के लिए स्टॉपेज को छोड़कर होगा।
हज 2021 के सम्बन्ध में निर्णय लेगे भारत व् सऊदी अरब सरकार
आबकारी विभाग ने 27 ली. ओड़िशा का जेब्रा छाप एवं 09 लीटर हाथ भट्ठी शराब जप्त की
ट्रेन नंबर 08311 संबलपुर- मंडुआडीह (MUV) स्पेशल संबलपुर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को 21.10.2020 से 29.11.2020 तक चलेगी। सं। 08312 मंडुआडीह (MUV) – संबलपुर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को MUV से चलाई जाएगी। 22.10.2020 से 30.11.2020 तक। पटरातु, खलारी, लातेहार, बरवाडीह जंक्शन, कजरत नवाडीह, अंकोरहा अकोढ़ा, सोन नगर, दुर्गाघाटी, करमनासा में ठहराव को छोड़कर 08311 और 08312 के स्टॉपेज और समय 18311 और 18312 एक्सप्रेस के समान होंगे।
ट्रेन No.08303 / 08304 संबलपुर- पुरी -सम्बलपुर स्पेशल को दोनों दिशाओं से 20.10.2020 से 30.11.2020 तक डेली चलाया जाएगा। 08303 और 08304 के स्टॉपेज और टाइमिंग 18303 और 18304 एक्सप्रेस के समान होंगे।
चिरको में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृति की मांग CM से
ट्रेन नंबर .02817 विशाखापत्तनम- निजामुद्दीन (NZM) स्पेशल को विशाखापट्टनम से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 20.10.2020 से 29.11.2020 तक चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 02818 निजामुद्दीन (NZM) – विशाखापट्टनम स्पेशल NZM से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को 22.10.2020 से 01.12.2020 तक चलाई जाएगी। सिंगपुर रोड, थेरुबली, अंबोडाला, नोरला रोड और रूपरा रोड को छोड़कर, 02817 और 02818 का ठहराव और समय 12807 और 12808 एक्सप्रेस के समान होगा।
ट्रेन No.02857 विशाखापत्तनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) स्पेशल विशाखापट्टनम से प्रत्येक रविवार को 25.10.2020 से 29.11.2020 तक चलाई जाएगी। ट्रेन No.02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – विशाखापट्टनम स्पेशल LTT से प्रत्येक मंगलवार को 27.10.2020 से 01.12.2020 तक चलाई जाएगी। 02857 और 02858 के स्टॉपेज और टाइमिंग 22847 और 22848 एक्सप्रेस के समान होंगे।
भारत में कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग में पाजेटिव की कुल दर 7.94 % हुई
ट्रेन संख्या .02835 हटिया- यशवंतपुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को हटिया से 20.10.2020 से 24.11.2020 तक चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या .02836 यशवंतपुर- हटिया स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से 23.10.2020 से 27.11.2020 तक चलाई जाएगी। 02835 और 02836 के स्टॉपेज और टाइमिंग 12835 और 12836 एक्सप्रेस के समान होंगे, केवल यूपी दिशा में केजेएम पर स्टॉपेज को छोड़कर।
ट्रेन नंबर .02889 टाटा-यशवंतपुर स्पेशल को टाटा से प्रत्येक शुक्रवार को 23.10.2020 से 27.11.2020 तक चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 02890 यशवंतपुर- टाटा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को यशवंतपुर से 26.10.2020 से 30.11.2020 तक चलाई जाएगी। 02889 और 02890 के स्टॉपेज और टाइमिंग डीएन दिशा में ओजीएल में स्टॉपेज को छोड़कर, 12889 और 12890 एक्सप्रेस के समान होंगे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com