Mahasamund:- बागबाहरा थानान्तर्गत ग्राम मौलीमुडा Moulimuda में भोले-भाले ग्रामीणों को पैसा झरन व डबल करने, तंत्र मंत्र से अमीर बनाने नाम पर ठगी करने वाले पारधी गैंग के एक महिला सहित 2 लोग को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ थाना में अपराध क्रमांक 192/22 भादवि की धारा 420, 506, 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक 16सितम्बर को पवन कुमार रात्रे Pavan Kumaar Ratre पिता भुवन लाल रात्रे मौलीमुडा निवासी ने बागबाहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 04 माह पूर्व सुरेश पारधी (माट खरोरा), महेन्द्र यादव (फुलवारीकला) एवं लता साहू (खरियार रोड) द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर 1,30,000 रूपये का ठगी किया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लते हुये सायबर सेल व थाना बागबाहरा की पुलिस टीम को उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया।
पत्नी व ससुराल में झूठी नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाला दामाद गिरफ्तार
मुखबिर की सुचना पर महेन्द्र यादव को पकड़ा। कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि प्रार्थी के पान ठेला में करीब 04 माह पूर्व मै और मेरा साथी पान ठेला में हमेशा पैसा डबल करने कि बात करते थे जिससे प्रार्थी हमारे झासे में आ गया।
पैसा डबल होने का दिखाया डेमो
एक सप्ताह बाद आरोपी महेन्द्र यादव और सुरेश पारधी द्वारा पवन रात्रे के पान ठेला में गये और बोले कि चलो हमारे साथ तुमको पैसा डबल होने का डेमो दिखायेगें कहने पर वह लता साहू के घर खरियार रोड गया ।
आरोपी महेन्द्र यादव और सुरेश पारधी अपने साथ रखें कुछ पैसा को महिला आरोपी लता साहू को दिये फिर लता साहू ने उस पैसे को अपने घर में रखे स्टील के पेटी में रखी और तंत्र मंत्र करके अपने कमरे अंदर चली गयी, थोडी देर बाद कमरा से बाहर निकाल कर दिखायी तो पेटी में रखा पैसा डबल हो गया था। जिससे प्रार्थी को विश्वास हो गया।
राशि लेकर पंहुचा खरियार रोड
प्रार्थी पवन रात्रे अपने घर में रखे 1,30,000/- रूपये को लेकर खरियार रोड ओडिशा में लता साहू के घर गये उसने एक स्टील की पेटी में रख कर पवन रात्रे को कहा कि तुम थोडा बाहर निकल जाओ मैं थोड़ी देर में तुम्हारा पैसा डबल करके देती हूं।
कुछ देर के बाद महिला आरोपी कमरे से बाहर निकल कर बोली कि तुम्हारा पैसा गायब हो गया। और पवन रात्रे को हम तीनों मिलकर धमका चमका कर तुम यहां से भाग जाओ नही तो तुम्हे जान से मार देंगें कहने पर पवन रात्रे वहॉ से भाग गया व् मिले रूपये को आपस में बाट लिये।
इनका रहा योगदान
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु.) बागबाहरा कपिल चंद्रा के निर्देशन मे प्रशिक्षु DSP गरिमा दादर ,सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, ललित चन्द्रा, विशाली राम ध्रुव आर. रवि यादव, संतोष सांवरा, चम्पलेश ठाकुर, शुखनंदन निषाद, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, युवराज ठाकुर, अनिल नायक तथा थाना बागबाहरा पुलिस की टीम द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/