Home क्राइम पत्नी व ससुराल में झूठी नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करने...

पत्नी व ससुराल में झूठी नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाला दामाद गिरफ्तार

2 वर्ष तक खुद को अकाउंट ऑफिसर कभी प्रोबेशनर डीएसपी बताकर पत्नी और ससुराल वालों को देता रहा धोखा

पत्नी व ससुराल में झूठी नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाला दामाद गिरफ्तार

Basana:-पत्नी व ससुराल को झूठी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बेरोजगार युवक ने झूठी नौकरी का बताकर शादी किया व् फर्जी अकाउंट आफिसर एवं पुलिस विभाग मे DSP पद पर चयन का फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर 10,60,000/-दस लाख रुपए की धोखाधडी की है।

इस मामले में आरोपी बाप, बेटे के खिलाफ थाना बसना Basana में अपराध क्रमांक 416/2022 भादवि की धारा 420, 467, 468, 506, 34 के तहत पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 10 अगस्त को प्रार्थीया योगिता साव Yogita Sao ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत साव पिता घासिराम साव  निवासी ग्राम जोगीडीपा थाना सरायपाली से दिनांक 28.06.2021 मे सामाजिक रीती-रिवाज से शादी किये थे ।

महेश राजा की लघुकथा “शाम की थकी लडकी” के अलावा पढिए अन्य लघुकथा

पत्नी व ससुराल में झूठी नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाला दामाद गिरफ्तार

न्यायमूर्ति यूयू. ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे

प्रार्थीया के पति भारत साव एवं ससूर घांसीराम साव द्वारा झूठी सरकारी नौकरी अकाउंट आफिसर जिला सहकारी बैंक अभनपुर मे पदस्थ होने की जानकारी देकर धोखाधडी कर विवाह करने एवं उक्त नौकरी से हटा देने का हवाला देकर पुलिस विभाग मे डीएसपी पद पर चयन हो जाने के संबंध में पूर्ण विश्वास दिलाने के लिए अपना फर्जी नियुक्ति पत्र जिसमें उसे 65,500/- रूपये के पद पर 35 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया है।

एशिया की सुर्ख लाल व तीखे मिर्च MP के इस ग्राम में मिलती है जानिए

इसमें उसने कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद का फर्जी कूटरचित

हस्ताक्षर एवं सील मुहर लगा हुआ फोटो एवं कूटरचित डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस

का अपना लगा हुआ फोटो एवं भारत सरकार का कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का फर्जी

आईडी कार्ड भेजकर प्रार्थीया को पूर्ण विश्वास मे लेते हुए प्रार्थीया के पिता एवं भाई से

रुपए ऐठ लिया। आरोपियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने परउन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। 

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द