Mahasamund:- शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह बरोंड़ा बाजार से तीन अपचारी बालक आज पांचवी बार फरार हो गये है । जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है इस आशय की सुचना अपचारी बालक के निवास स्थानों से सम्बन्धित थानों में जानकारी दी जा चुकी है।
तीनों अपचारी बालक चैनल गेट का ताला खोलकर व बाउंड्री कूदकर फरार हुए हैं। तीनों अपचारी बालक महासमुंद जिले के सरायपाली, सांकरा और महासमुंद शहर के रहने वाले है, जो चोरी व छोटे-मोटे अपराध में संप्रेक्षण गृह लाये गये थे। तीनों अपचारी बालक में से एक तीसरी बार फरार हुआ है, तीनों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। ज्ञात हो कि शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालक कई बार भाग चुके है,बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों ने कोतवाली थाने को दी सूचना। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।
चोरी हुये 54,200 रूपये व 02 नग मोबाईल को एक अपचारी बालक से किया गया बरामद
54 हजार 159 अधिकारी कर्मचारी मिलकर एक साथ एक समय मे की विशेष साफ-सफाई
इस मामले में सिटी कोतवाली के टीआई सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि तीनों अपचारी बालक
महासमुंद जिले के सरायपाली, सांकरा और महासमुंद शहर के रहने वाले है, जो चोरी व
छोटे-मोटे अपराध में संप्रेक्षण गृह लाये गये थे। वाहनों कि चेकिंग कि जा रही है उनके निवास
स्थानों पर पलिस के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/