इंदौर-कलेक्टर मनीष सिंह ने तीन अपराधियों को रासुका में निरुद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार इंदौर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में तीन अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई उनमें जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के मनीष पिता दिलीप माटा, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंकित ऊर्फ भोला पिता रामेश्वर यादव तथा चंदन नगर थाना क्षेत्र नाजीश ऊर्फ नाजाईस पिता नौशाद खान शामिल हैं।
एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध मकान बुल्डोजर से हुआ ध्वस्त
बताया गया है कि मनीष माटा के खिलाफ अनेक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इनमे मुख्य रूप से ब्लेकमेल करने, जान से मारने के धमकी देने, महिलाओं के छेड़कानी करने, अवैध वसूली, मिथ्या साक्ष्य देने, शांति भंग करने जैसे गंभीर प्रवृत्ति के अपराध पंजीबद्ध है। मनीष वर्तमान में भंवरकुआं थाना में दर्ज एक आपराधिक मामले में निरुद्ध है। इसके शीघ्र जमानत पर रिहा होने की संभावना है। यह पुन: अपनी असामाजिक गतिविधियों को पुन: चालू नहीं कर दें अथवा लोक व्यवस्था को बाधित नहीं करें, इसको देखते हुये उक्त कार्रवाई की गई है।
कोटपा के तहत की गई कार्रवाई बने 23 प्रकरण लगाया गया जुर्माना
इसी तरह अंकित अवैध वसूली, शराब के लिये पैसे मांगने, रास्ता रोकर मारपीट करने, पालतु पशुओं को आवारा छोड़ देने, पुलिस पर हमाला करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने, जुआ खेलने, जहरीली शराब रखने, हत्या जैसे सनसनीखेज अपराध गठित करने, कानून व्यवस्था एवं शांति भंग करने जैसे गंभीर अपराध करने का आदि है। अंकित अपने चचेरे भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद है। आशंका है कि जेल से छुटने के बाद यह पुन: यह अपराधिक कृत्यों में शामिल ना हो जाये इसको दृष्टिगत रखते हुये उक्त कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ ने जीता कांस्य पदक राष्ट्रीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में
इसी प्रकार नाजीश भी अनेक अपराधिक कृत्यों में शामिल है। इसके विरूद्ध 9 अपराध पंजीबद्ध हुए हैं। यह अपने साथियों को साथ रखकर गिरोह बनाकर साम्प्रदायिक रूप से मारपीट करने, तोड़फोड़ करने, जान से मारने के धमकी देने, अड़ीबाजी कर पैसे वसूलने, प्राणघातक हमला करने, हत्या का प्रयास, नकबजनी करने, एटीएम तोड़कर पैसे लूटने जैसे आपराधिक दुष्कृत्यों में शामिल हैं। उक्त आपराधिक के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उक्त कार्रवाई की गई है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/