Mahasamund:-बसना के बुलबुल ज्वेलरी शॉप Bulbul Jewelery में हुई चोरी का आज खुलासा किया गया । चोरी की गई सोने चांदी के आभूषणों की शत् प्रतिशत बरामदगी व घटना में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया गया ।
आरोपी पूर्व में बैंक चोरी, ज्वेलर्स व इलेक्ट्रानिक दुकान, घर चोरी, के मामलों में गोंदिया महाराष्ट्र, कवर्धा, कोण्डागांव, जगदलपुर, केशकाल, दल्लीराजहरा, बलौदा बाजार, रायपुर में भी जा चुका है जेल। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 415/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत् थाना बसना में कार्यवाही की गई।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 09 अगस्त को बसना Basna के बुलबुल ज्वेलरी शॉप में चोरी होने का रिपोर्ट अकाश अग्रवाल पिता प्रमोद अग्रवाल वार्ड नं. 13 निवासी के द्वारा दर्ज कराया 08 अगस्त को रात्रि में 09 बजे अपने दुकान को ताला बंद कर घर चला गया था।
अगले दिन सुबह 09॰00 बजे दुकान का शटर खोल कर अन्दर गया तो देखा कि इसकी ज्वेलरी शॉप व साईड का शटर का ताला टुटा तथा शटर थोडा उठा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो ज्वेलरी स्टाक बॉक्स बिखरा व खाली पडा था ड्राज एवं गल्ला टुटा हुआ था तथा गल्ला में रखा नगदी रकम नही था।
सरायपाली के ग्राम संतपाली में हुए दोहरे अंधे कत्ल का किया गया खुलासा
उनके इलेक्ट्रानिक दुकान का भी गल्ला टुटा हुआ था जिसमें रखे नगदी रकम नही था। दुकान के उपर छत में जाकर देखे तो उपर का शटर टुटा हुआ था किसी अज्ञात चोर द्वारा रात छत के उपर शटर को टोड कर दुकान अन्दर घुस कर दुकान में रखे सोने के आभूषण वजनी करीबन 350 ग्राम एवं कुछ चांदी के आभूषण कीमत करीब 17,00,000 रूपये व नगदी रकम 50,000 रूपये कुल कीमत 17,50,000 रूपये किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल Bhojraj Patel ने घटना की गंभीरता को देखते हुये एवं शीघ्र घटना स्थल पहुच कर घटना स्थल निरीक्षण कर सायबर सेल महासमुन्द, थाना बसना की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया ।
आरोपी द्वारा घटना स्थल पर छोडे गये सामग्रीयों को एवं सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मिले छाया चित्र को आधार मानकर महासमुन्द जिले एवं शहरदी जिलों में जाकर टीम द्वारा आरोपी के छाया चित्र को दिखाकर पहचान कराया गया।
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ नगर में जन्माष्टमी की रही धूम
इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की प्राप्त सीसीटीवी फूटेज में कैद छायाचित्र व्यक्ति का हुलिया कन्हैय्या साहू पिता हीरासिंह साहू (34) बोरियाकला रायपुर में रहता है पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है बताया।
मुखबिर के निशानदेही में 23अगस्त को बोरियाकला रायपुर में जाकर उक्त संदेही को घेराबंदी कर सायबर सेल टीम के द्वारा पकडा। आरोपी के पास से सोने व चांदी के आभूषण 350.2 ग्राम क्रमशः 70 ग्राम चांदी के आभूषण कुल कीमत 17,00,000 रूपये व नगदी रकम 17,200/- रूपये कुल सामान कीमत करीबन 17,17,200/- रूपये व शेष रकम को आने-जाने व खाना पीना में खर्च कर देना बताया।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815