ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

जिला महासमुंद पुलिस की अनूठी पहल

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

महासमुंद-04 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के थाना कोमखान के नक्सल प्रभावित टुहलू चौकी  क्षेत्र में सायकल पेट्रोलिंग नक्सल गश्त सर्चिंग किया जाकर दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मातरबाहरा पहुंचकर पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा स्वीकृत रंग मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।इस दौरान ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया ।

दी गई समझाईस

हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को पुलिस अधीक्षक व स्टाफ द्वारा सायबर क्राईम,ऑनलाईन ठगी,एटीएम फ्राड,युपीआई पिन ठगी,ओटीपी,पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।

किसानों की समस्याओं के निदान के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी-

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

सहयोग प्रदान करने की अपील

ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों को श्रीफल व साल एवं बच्चों को पढाई हेतु प्रोत्साहित करते हुये उन्हे कापी,पेन,बिस्टिक,चॉकलेट वितरण किया गया। ग्राम सरपंच बिन्दा ठाकुर एवं अन्य ग्रामवासियों के द्वारा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव संबंधी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया जिस पर उन्होंने जिलाधीश तथा जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गांव के समस्याओं को अवगत कराने एवं समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास की बात कही गयी।

 

ग्रामवासियों ने SP को अपने बीच पाकर हुए खुश व अपनी समस्याओं से कराया अवगत

अधिकारी व् कर्मचारी रहे मौजूद

उपरोक्त अभियान में जिला महासमुंद के पुलिस अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा लितेश सिंह, सहायक सेनानी सौरभ सुमन, रक्षित निरीक्षक महासमुंद  नितिश नायर, थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक दीपा केवट, थाना प्रभारी कोमाखान उपनिरीक्षक उमाकान्त तिवारी, चैकी प्रभारी टुहलू सउनि0 लक्ष्मीनारायण साहू, 65 वाहिनी G कंपनी CRPF की टीम तथा यातायात पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

खेल संघ ने संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित कर अन्य समस्याओं से कराया अवगत

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices