महासमुंद-पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ थाना बसना से हमर पुलिस हमर संग के तहत् गाॅंव-गाॅंव में यातायात जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु मोटर सायकल पेट्रोलिंग यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करते हुये हैलमैट लगाकर ग्राम तोषगाॅव तक यात्रा कर ग्राम तोषगाॅंव स्थित फुलझर सेवा समिति स्कुल में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत तोषगाॅंव, लमकेनी, अतरला के महिला समुह के सदस्यों के साथ ग्रामवासियों एवं फुलझर सेवा समिति स्कुल के छात्र-छात्राओं कोे पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों एवं सडक सुरक्षा के संबंध में तथा सायबर क्राईम, ऑनलाईन ठगी, एटीएम फ्राड, युपीआई पिन ठगी, ओटीपी, पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग पांच लोगों की हुई मौत
कभी ग्राम सराईपाली में शिक्षक थे उस जगह पर आज पहुंचें कलेक्टर बनकर
ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा याातायात प्रभारी निरीक्षक दिपेश जायशवाल द्वारा यातायात जागरूकता के संबंध में तथा प्रवीण शुक्ला के द्वारा सायबर फ्राॅड के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतत्रता संग्राम सेनानी पंडित जयदेव सतपती का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया। अमर पुलिस अमर संग के तहत् उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मोमेन्टों प्रदाय किया गया।
उपरोक्त अभियान में जिला महासमुंद के अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले, थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर, थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षकवीणा यादव, थाना प्रभारी सिघोडा चन्द्रकान्त साहू, यातायात पुलिस स्टाफ एवं पदमिनी विशाल सरपंच तोषगांव, कल्पना सरपंच लमकेनी शामिल रहे।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com