Home छत्तीसगढ़ दिवंगत पत्रकार के परिजनों व् सीनियर पत्रकारों का किया गया सम्मान

दिवंगत पत्रकार के परिजनों व् सीनियर पत्रकारों का किया गया सम्मान

दिवंगत पत्रकार के परिजनों व् सीनियर पत्रकारों का किया गया सम्मान

Mahasamund:-प्रेस क्लब सांस्कृतिक भवन में क्लब के अध्यक्ष उत्तरा विदानी ने कल रविवार को पत्रकार हेमंत राठौर Haimant Rathour की स्मृति में दिवंगत पत्रकार  साथियों के परिजनों और सीनियर पत्रकारों को शाल, श्रीफल के साथ सम्मान पत्र भेंट किया।

इन्हें मिला सम्मान

दोपहर 12बजे आयोजित इस समारोह में दिवंगत पत्रकार स्व. विजय शर्मा का सम्मान उनकी बेटी आकांक्षा दुबे ने, स्व. हसरत खान का सम्मान उनके पुत्र सिकंदर खान, स्व. दिलीप सोनी का सम्मान उनके बड़े भाई होरी लाल सोनी, स्व. मनोहर शर्मा का सम्मान उनके पोते बिहारी शर्मा ने प्राप्त किया।

इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय तक काम कर चुके जसराज जैन, माधव टांकसाले, ईश्वर शर्मा, शकील लोहानी, शिवचंद साहू और मानिक गुप्ता का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित किया इन्होंने

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिटायर्ड जज महेंद्र राठौर और भूपेंद्र राठौर ने कहा कि उनका परिवार सभी पत्रकारों के साथ खड़ा है। छोटे भाई के खोने का गम पत्रकार परिवार के बीच रहने से थोड़ा सा हल्का जरूर हो जाता है। हर पत्रकार को देखते ही लगता है कि शायद आसपास ही हेमंत भी है।

आकांक्षा दुबे ने कहा कि संवाद साधना के प्रधान संपादक पिता के नाम का सम्मान पाकर आज अहसास हो रहा है कि वास्तव में मैं महान पिता की बेटी हूं। उनका नाता समाज के हर वर्ग से था।

तेलंगाना एकमात्र राज्य है जिसने राज्य के 18,000 पत्रकारों को दी है अधिमान्यता

ईश्वर शर्मा और माधव टांकसाले ने अपनी दौर की पत्रकारिता से जुड़ी यादें ताजा की और कहा कि समय के साथ बदलना जरूरी है लेकिन आमूल चूल परिवर्तन कम से कम पत्रकारिता में हरगिज नहीं होना चाहिए। उसके स्वभाव से छेड़छाड़ न हो।

सिकंदर खान ने रूंधे गले से कहा कि पिताजी की मौत के काफी लंबे समय बाद यह सम्मान मिला। जब वे पत्रकार थे तब उनकी पत्रकारिता जीवन का साझेदार मैं भी रहा और आज उनका सम्मान मैं ले जा रहा हूं।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन अमित हृषिकर और आभार प्रदर्शन क्लब के महासचिव विपिन दुबे ने किया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष संजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल साहू, कुंजू रात्रे, वरिष्ठ पत्रकार सालिक राम कन्नौजे, संजय महंती, दिनेश पाटकर, विक्रम साहू, भरत यादव, प्रभात महंती,  देवीचंद राठी, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर,पोषण कन्नौजे, अमित हृषिकर, सोहैल खान उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द