दिल्ली-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात यास को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक की। इस बैठक में ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री तथा अंडमान निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल इस बैठक में शामिल हुए।
देश के सभी राज्यों को रेमडेसिविर की अतिरिक्त शीशियां आवंटित
गृहमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को राज्यों के साथ हरसंभव सहयोग करने के आदेश दिए, जिससे उच्च जोखिम वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। गृहमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को उन लोगों को भी समय से निकालने के निर्देश दिये हैं, जो अपतटीय गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। गृहमंत्री ने कटौती के समय प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति और संचार व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने पर भी जोर दिया।
हीरा की तस्करी करते चार आरोपी को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/