Home छत्तीसगढ़ “स्वच्छ और सुंदर हर घर से जल ” पर चित्रकारी/स्लोगन प्रतियोगिता का...

“स्वच्छ और सुंदर हर घर से जल ” पर चित्रकारी/स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्कूली बच्चो को स्वच्छ जल के उपयोग,गंदे जल की निस्तारी, नल के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया School children were motivated to use clean water, dispose of dirty water, keep cleanliness around the tap

बलौदाबाजार-स्वच्छ और सुंदर-हर घर से जल विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग (Public Health Engineering) के द्वारा आयोजित की गई थी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित गुरुकुल इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल (Gurukul English Medium Higher Secondary School)में “स्वच्छ और सुंदर हर घर से जल” चित्रकारी/स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के द्वारा बच्चों के हुनर को देखते हुए उनको प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के बच्चों को प्रशस्ति पत्र और सील्ड से पुस्कृत भी किया गया।

जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

"स्वच्छ और सुंदर हर घर से जल" पर चित्रकारी/स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खजुराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

चित्रकारी के लिए कक्षा 7वी की डिम्पल पैकरा को प्रथम स्थान, 7वी की अंचल साहू को द्वितीय, 8वी की ओजस्वी वर्मा को तृतीय स्थान दिया गया साथ ही स्लोगन के लिए कक्षा 8वी की श्रिया मिश्रा को प्रथम, 10वी की चंचल वर्मा को द्वितीय, 6वी की दिव्यांशी विष्नोई को तृतीय स्थान दिया गया। साथ ही साथ दो बच्चो की कला और जल जीवन मिशन की चित्रकारी/स्लोगन को देखते हुए सान्त्वना के रूप में आरती साहू 11वी और मयंक साहू 6वी को प्रमाण पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया।

सभी बच्चो के द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया।स्कूली बच्चो को स्वच्छ जल के उपयोग,गंदे जल का निस्तारी, नल के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया, जल संरक्षण हेतु सोख्ता निर्माण को बोला गया साथ ही गंदे जल पीने के दुष्परिणाम और स्वच्छ पानी से होने वाले लाभ भी बताया गया।जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य वंदना तिवारी एवं वरिष्ठ पत्रकार नीरज बाजपेयी भी उपस्थित थे। जल जीवन मिशन लोक स्वास्थ्य यंतिकीय विभाग से मनोज राठौर (आई.ई.सी. कॉर्डिनेटर) एवं राजकुमार कोशले (सी.डी.एटी) भी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द