Home देश खजुराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

खजुराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

एयरलाइन सप्ताह में 2 दिन- शुक्रवार और रविवार को उड़ानों का संचालन करेगी The airline will operate flights 2 days a week- Friday and Sunday

खुजराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

दिल्ली-दिल्ली और धरोहर वाला शहर खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही उड़ान-आरसीएस योजना के तहत 405 मार्गों पर विमान सेवा का संचालन हुआ। स्पाइसजेट को आरसीएस-उड़ान 3.0 के तहत दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली (Delhi-Khajuraho-Delhi) मार्ग प्रदान किया गया था।

12 नवदम्पति परिणय सूत्र के बंधन धर्मनगरी दामाखेड़ा में बंधे 

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya M Scindia) ,उषा पाधी, संयुक्त सचिव, एमओसीए,  अजय सिंह, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, स्पाइसजेट, विष्णु दत्त शर्मा, सांसद, खजुराहो, ओम प्रकाश सखलेचा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और एमएसएमई, मध्य प्रदेश सरकार, कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, विधायक, मल्हारा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया PM ने

खुजराहो-दिल्ली हवाई सेवा का शुभारम्भ किया केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी से मारपीट करने वाले के खिलाफ Fir दर्ज

एयरलाइन सप्ताह में 2 दिन- शुक्रवार और रविवार को उड़ानों का संचालन करेगी और इस मार्ग पर कम दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किए गए अपने क्यू 400, 78-सीटर टर्बो प्रोप विमान को तैनात करेगी। स्पाइसजेट (SpiceJet) भारत का सबसे बड़ा क्षेत्रीय विमान सेवा प्रदाता और उड़ान योजना का सबसे प्रबल समर्थक है।

देहात का कवि सम्मेलन के अलावा महेश राजा की अन्य लघुकथा

एयरलाइन देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान के तहत 14 गंतव्य स्थानों को जोड़ने के लिए रोजाना 65 दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। वर्तमान में स्पाइसजेट मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर हवाई अड्डों को सेवा प्रदान करती है। खजुराहो के साथ यह उनका 15वां उड़ान गंतव्य होगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द