Home देश सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में...

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर, चार्जशीट में 33 अभियुक्त

200 गवाहों के बयान दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र कोर्ट में दायर,

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज विशेष एनडीपीएस अदालत में सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित ड्रग मामले में आरोप पत्र दायर किया है । इस मामले  में अभिनेता रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और अन्य लोग आरोपी हैं मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विशेष एनडीपीएस अदालत में ड्रग मामले पर दायर किया चार्जशीट में 33 अभियुक्तों और 200 गवाहों के बयान दर्ज हैं। हार्ड कॉपी में 12,000 से अधिक पृष्ठ और डिजिटल प्रारूप में लगभग 50,000 पृष्ठ आज अदालत में प्रस्तुत किए गए।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ

प्राकृतिक प्रकोप,आग लगना या वन्य प्राणियों से मकान नष्ट होने पर आर्थिक अनुदान

चार्जशीट में आरोपियों के नाम ड्रग टेस्ट की रिपोर्ट की कॉपी भी संलग्न है आरोपियों के काल-डिटेल की कॉपी ,बैंक स्टेटमेंट की कॉपी, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की कॉपी, ट्रैवलिंग डिटेल की कॉपी भी आरोप पत्र में संलग्न है।  ज्ञात हो कि सुशांत केस की तहकीकात के दौरान यदि को ड्रग से जुड़ी हुई चैट मिली थी । जिसके बाद सीबीआई ने वह चैट एनसीबी को सौंप दी थी इसके बाद इस मामले में एनसीबी की एंट्री हुई और और जांच काफी तेजी से चली ।

पुलिस अधीक्षक ने की कड़ी कार्यवाही एक आरक्षक को किया सेवा से पृथक

मालुम हो कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसकी जांच सीबीआई एनसीबीआई और इडी के द्वारा की गई ।

एनसीबी के द्वारा महाराष्ट्र के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी और

शहर में तथा बॉलीवुड के भीतर चल रहे ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया था ।

इस मामले में बालीवुड के कई नामी-गिरामी लोगों से पूछताछ की गई थी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/