महासमुंद नगर पालिका अंतर्गत वार्डों में निवासरत गरीब जरूरतमंद परिवारों को घरों घर राशन वितरण का क्रम जारी है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं पार्षदों द्वारा वार्ड क्रमांक 16 पूराना रावणभाठा में सुखा राशन सामग्री डोर टू डोर पहुंचाया गया।
कोविड-19 के कारण निरंतर जारी लाक डाउन से जहां एक ओर व्यापार, रोजगार सभी ठप पड़ गया है। ऐसे में नगर पालिका परिषद द्वारा रोजी मजदूरी करने वाले परिवारों को चिंहित कर उनके घरों तक खाद्यान्न सामग्री और सब्जी आदि पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्ड क्रमांक 16 के जरूरतमंद लोगों के घर जा कर सुखा राशन दिया गया।
इमलीभाठा के मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा 15 लाख में होगा सर्वसुविधायुक्त-प्रकाश
जैविक खेती करना अति आवश्यक व् अपरिहार्य हो रहा हैं शासन दे ज्यादा अनुदान-नरेंद्र
इस दौरान चंद्राकर ने पालिका कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, वार्डों में निवासरत गरीब मजदूरों को आवश्यकता पर तत्काल राशन सामग्री पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि, ऐसे लोगों को जीवनयापन के लिए भटकना न पड़े। इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने वार्ड पार्षदों से गुजारिश करते हुए कहा सभी अपने वार्डों में ध्यान रखें कि, जरूरतमंद परिवारों को राशन की कमी न हो। जरूरत के अनुसार हर संभव मदद पहुंचाने की जिम्मेदारी को गंभीरता ले। इस अवसर पर वार्ड पार्षद मंगेश टांकसाले, संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, प्रमोद साहू, योगेश चन्द्राकर, हिमांशु साहू, हिमांशु तिवारी, गोलू साहू, केतन सरवैया, अक्षय राव सकरकर, बबलू साहू, सोनू साहू आदि उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/