Mahasamund:- प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से प्रतिबंधित Alprazolam नशीली टेबलेट 1800 नग व Pentazocine Lactate इंजेक्शन 440 नग जप्त किया गया । आरोपियों केखिलाफ थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक 23/23 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक 10 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने हेतु उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली की टीम अम्बेडकर चौक पर इन बाइक सवार को रोका,व उनके बाइक की तलाशी ली गई ।
गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप व् कैप्सूल Nitrazepam की तस्करी में 02 आरोपी गिरफ्तार
1.राजेश मिश्रा पिता डिग्री कुमार मिश्रा (26) रतिपाली थाना नुआपाड़ा 2. भुनेश्वर मांझी पिता उमाचंद मांझी (26 ) रतिपाली नुआपाड़ा 3. डिगाम्बर साहू पिता जिवराखन साहू (21) कल्याणपुर थाना जोंक खरियार रोड़ के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाई Alprazolam नशीली टेबलेट व Pentazocine Lactate Injection मिला। नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन रखने संबंधित वैधानिक दस्तावेज पेश करने कहा गया जो अपने पास उपरोक्त इंजेक्शन एवं टेबलेट के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही होना बताए । आरोपियों के पास से मिली दवा की कीमत 58,772 रूपयें आँकी गई है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद प्रशिक्षु उप0 पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, बिसाली राम धु्रव, मिनेश धु्रव, संतोष सवंरा, शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, विकास चंद्राकर, अभिषेक सिंह द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/