Home छत्तीसगढ़ सिंगारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,कार में सवार पांच लोग जिंदा जले

सिंगारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,कार में सवार पांच लोग जिंदा जले

सिंगारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,कार में सवार पांच लोग जिंदा जले
file foto

राजनांदगांव-जिला में खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर Singarpur में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अल्टो कार एक पुलिया से टकराने के बाद में भीषण आग लग गई, जिससे कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए।

पीलीभीत में नेशनल हाईवे- 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा 07 की मौत

इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गई । बताया जाता है कि तीन बेटियों के साथ पति-पत्नी एक शादी समारोह से वापस अपने घर बालोद Balod जा रहे थे, इसी दौरान ग्राम सिंगारपुर Singarpur में वे हादसे का शिकार हो गए। यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि की है।

युवक-युवती ट्रेन के चपेट में आकर गंभीर रुप से हुए घायल,रायपुर रेफर

पुलिस व् प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि ऑल्टो कार पुलिया से टकराते हुए पलट गई जिससे उसमें आग लग गई।खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद Balod से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे ।शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस हादसे की सही वजह पता लगेगी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर में 33 NHपरियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास किया

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द