Home छत्तीसगढ़ 14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर...

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

पिथौरा-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम सेवा समिति पिथौरा के द्वारा 6 वां फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है,जिसके लिए व्यापक तैयारियां प्रारम्भ हो गई है । 14 एवं 15 मार्च को आयोजित उक्त कार्यक्रम में दूर दूर के श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

विशाल निशान यात्रा निकाली जावेगी

14 मार्च को अपराह्न 2 बजे नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर से श्याम भक्त निशान लेकर के विशेष शोभायात्रा के रूप में मुख्य कार्यक्रम स्थल मंडी के सामने तक पैदल चलकर जाएंगे ।

आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय

14 एवं 15 मार्च को आयोजित श्याम महोत्सव को ले कर नगर में तैयारियां प्रारम्भ

8 मार्च को महिला समूहों के सदस्यों को लगभग 200 करोड़ रूपये बैंक ऋण मिलेगा

श्याम सकीर्तन व 56 भोग का होगा आयोजन

15 मार्च को सायं 7:15 बजे श्री श्याम संकीर्तन एवम 56 भोग का आयोजन रखा गया है जिसमें कोलकाता से संजय मित्तल,मुम्बई से नम्रता करवा,अयोध्या से पप्पू सांवरिया,सराईपाली से खगेश डड़सेना जैसे महान गायक कलाकार श्याम भक्तो से भक्तों को रिझाएंगे।संगीत लहरी के रूप में निर्मल एंड ग्रुप दुर्ग के द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जावेगी।

होगा बाबा का अलौकिक श्रृंगार

श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दौरान बाबा का अलौकिक शृंगार किया जाएगा, सवामणी लगाई जावेगी तथा रात्रि में श्याम रसोई का आयोजन किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/