महासमुंद- सेवा को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए शहर में निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि बचपन से एक लक्ष्य रहा है कि मैं शहीद सैनिको के लिए कार्य करने की इच्छा जाहिर की। खरोरा में स्थापित शहीद स्मारक में यथासंभव अधिक से अधिक सहयोग करने की बात कही। उक्त बातें लीनेंस क्लब महासमुंद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्षीय उदबोधन में ललिता प्रकाश चंद्राकर ने कही।
लीनेंस क्लब के नये पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ। लीनेंस अध्यक्ष ललिता प्रकाश चन्द्राकर सचिव ली. राजश्री ठाकुर, कोषाध्यक्ष-ली. मीना वर्मा, प्रथम उपाध्यक्ष ली. लक्ष्मी देवांगन, द्वितीय उपाध्यक्ष-ली. मीना चंद्राकर, तृतीय उपाध्यक्ष-ली. निर्मला चंद्राकर, ली. ममता जायसवाल, टेलट्रिवस्टर-ली. सुरेखा कंवर, पीआरओ ली. राजेश्वरी तिवारी को लीनेंस ऐश्वर्या तिवारी के द्वारा शपथ दिलाई गई। लीनेंस नीति और नैतिक सिद्धांत के अनुरूप ध्वजवंदन ली. तारा चंद्राकर ने किया। सरस्वती वंदना निरंजना चंद्राकर, स्वागत नृत्य कु. आराध्या ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कांग्रेस सरकार बनने के बाद से DMF फंड का हो रहा है सदुपयोग-संसदीय सचिव विनोद
प्रतिवेदन पढ़ते हुए राजश्री ठाकुर ने कहा कि क्लब का प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान, शहर को सुंदर स्वच्छ बनाना, वृक्षारोपण करके शहर को आक्सीजन जोन के रूप में विकसित करना है। साथ ही बालिका शिक्षा को महत्व देते हुए कोरोना से प्रभावित बेसहारा गरीब बालिकाओं को जो सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद एवं श्याम विद्या मंदिर में अध्ययनरत् बालिकाओं को गोद लिए जाने की जानकारी दी।
वी.ओ. चिदम्बरनार बंदरगाह में कोयला उतारने का बना एक नया रिकार्ड
अन्य गतिविधि के रूप में वृद्धों का सम्मान, शहीद परिवार का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, महिला स्वालंबन तीज मिलन एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कराने की भी जानकारी दी गई। इसी कड़ी में कोषाध्यक्ष मीना वर्मा ने आय-व्यय की जानकारी दी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने की आम नागरिकों से अपील,ऑनलाईन धोखाधड़ी से रहे सावधान
पूर्व अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ने वर्तमाान पदाधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट पिन का आदान-प्रदान ऐश्वर्या तिवारी के द्वारा कराया गया।
वाणी तिवारी, अन्नु चंद्राकर को गरिमामय व्यवस्था पर सम्मानित किया गया।
नये सदस्य ली. कौशल्या बंसल, सुभ्रा शर्मा, भामिनी चंद्राकर, सुरेखा कंवर,
वाणी तिवारी, हुल्सी चंद्राकर, सुधा साहू का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ड्रेस कोड-भगवा रंग रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन ली. नैनी साधना सिंह ने किया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/