भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी बस दुर्घटना के संबंध में निवास पर उच्चस्तरीय बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाए, जो गलती करेगा वह दंड पाएगा। सीएम चौहान ने कहा कि सड़क की मरम्मत तथा क्रेन की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए।
जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वालो का किया गया सम्मान
सीधी बस दुर्घटना के बाद प्रदेश में सडक हादसों पर रोक लगाने पर विचार विमर्श किया गया जिसमे वैकल्पिक मार्ग विकसित करने के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन आरंभ किया जाए। संपूर्ण प्रदेश में बसों की फिटनेस और ओवरलोडिंग के संबंध में अभियान आरंभ हो। संपूर्ण प्रदेश में घाटों, दुर्गम मार्गों, खराब सड़कों का सर्वे करें तथा आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में आवश्यक उपाय हो। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन तथा परिवहन एसएन. मिश्रा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई उपस्थित थे।
बस ड्राईवर गिफ्तार, CM चौहान बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों से मिले
‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया पूरी की देश के 15 राज्यों ने
मुख्यमंत्री ने कल सीधी बस दुर्घटना मामले की जांच के निर्देश दिये गये हैं। फिर ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग की जायेगी
सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना के पीड़ित परिवारों से मैं भेंट कर रहा हूं,
ये ऐसी घटनाएं है, जो अंदर से हिला देती हैं। जो चले गये,
हम उन्हें वापस नहीं ला सकते हैं; लेकिन परिवार का हम पूरी तरह साथ दे पाएं,
इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/