Home छत्तीसगढ़ सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की...

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की मांग

बारिश से सड़क में जलभराव की स्थिति से मार्ग ने और भी खतरनाक रूप ले लिया है

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की मांग

तुमगांव:- ग्रामीण अंचल की कई सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। मरम्मत के अभाव में सड़क दम तोड़ रहे है। सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। जर्जर सड़क के कारण वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।  हल्की बारिश हुई तो मार्ग पर चलना जोखिम से भरा रहता है। तुमगांव सिरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष व नगर पंचायत तुमगांव के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने कलेक्टर व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जर्जर सड़क की मरम्मत करने के की मांग की है।

उपाध्यक्ष पप्पू पटेल का कहना है कि तुमगांव महासमुंद मार्ग का कुछ ही माह पूर्व रिपेयरिंग हुवा था गारंटी अवधि में ही सड़क हुए मरम्मत की पोल खोल रहा है । पुरे मार्ग पर छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढे की भरमार है। रास्ते पर गिट्टी का बिखराव की झलकियां दिख रही है, जिससे मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है।

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर गेंदा फूल की खेती के लिए मिलेगा अनुदान

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की मांग

कलेक्टर की संवेदनशील पहल, 5 दिन में मृतक के परिजन को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

बारिश से सड़क में जलभराव की स्थिति से मार्ग ने और भी खतरनाक रूप ले लिया है। इससे आए दिन वाहन चालक गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आसपास गांव के ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियो को , मार्ग की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नगर सहित आसपास लोगों को मजबूरी वश इस मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है,

जो कई बार दुर्घटना का कारण भी बन जाता है।

जर्जर सड़क का हालत देखकर स्थानीय लोग में भारी रोष है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/