महासमुंद-माहेश्वरी महिला संगठन महासमुन्द के द्वारा नगरीय क्षेत्र में मिशन क्लीन सिटी के सफाई मित्रों का सम्मान कम्बल भेंट कर किया गया।
पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 का दंतेवाड़ा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
उल्लेखनीय हैं कि छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आप्हन किया गया कि मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर अपने अपने क्षेत्र के सफाई कर्मियों का सम्मान कम्बल भेंट कर करें। जिसके तहत आज कम्बल 55 नग 55 सफाई मित्रों को वितरण उनके सम्मान में किया गया।
पटेवा थानान्तर्गत 17 व्यक्ति को हमर पुलिस हमर संग के तहत किया गया सम्मानित
लोकवाणी के प्रसारण में नर्रा विद्यालय के उपलब्धि को CM बघेल ने प्रदेश की जनता को कराया अवगत
माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्ष उमा चाण्डक सचिव संध्या चाण्डक ने उपस्थित सफाई मित्रों को मकर संक्रान्ति की बधाई दी। तथा प्रतिदिन रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर सीमा लढ्ढा, योगिता लढ्ढा, आशा चाण्डक, पूनम चाण्डक के अलावा समाज कि महिला बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/