बलौदाबाजार :-सास-बहू, पति-पत्नी एवं देवरानी-जेठानी ने उत्साह से साक्षरता परीक्षा दिलाई । इस महापरीक्षा में शिक्षार्थी बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह से सम्मिलित हुए। इस महापरीक्षा में 14191 ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित हुए। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण दीपक सोनी के मार्गदशन में राष्ट्रव्यापी आयोजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव संजय गुहे ने बताया कि जिले के 642 परीक्षा केन्द्रों के चिन्हांकित ग्राम/वार्ड प्रभारी (प्रधानपाठक) को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया तथा उस संस्था के शिक्षक पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकन का कार्य किये। परीक्षा में सम्मिलित शिक्षार्थियों ने पढ़ना (50 अंक), लिखना (50 अंक) तथा गणित (50 अंक) कुल 150 अंक की परीक्षा दिये।
सास-बहू, पति-पत्नी एवं देवरानी-जेठानी ने उत्साह से दिलाई साक्षरता परीक्षा
परीक्षा में सम्मिलित शिक्षार्थियों को अंक पत्र सह साक्षरता प्रमाण पत्र स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा प्रदान किया जायेगा। परीक्षा के एक-दो दिन पूर्व केन्द्राध्यक्ष एवं उस संस्था के शिक्षकों व स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से शिक्षार्थियों को घर-घर जाकर पीला चावल एवं शिक्षार्थी पर्ची देकर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए निमत्रंण दिया गया। महिला स्वसहायता समूह, छात्रावास के छात्र-छात्राओं, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक लाने में भरपूर सहयोग मिला।
जिला परियोजना अधिकारी के.के.गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। परीक्षा केन्द्रों में रंगोली से सजावट की गई थी शिक्षार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कई परीक्षा केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा शिक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी। कुछ परीक्षा केन्द्रों में सेल्फी पाइंट बनाया गया था। वातावरण निर्माण के लिए गांव के दीवारों में साक्षरता नारा लिखा गया। परीक्षा केन्द्रों में पोस्टर-बैनर लगाया गया।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659




































