खल्लारी- समाज विकास के लिए हमें सार्थक चिंतन करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूकता लाना है और समाज को वास्तविक विकास के पथ पर अग्रसर करना है। उक्त बाते पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने ग्राम मरार कसहीबाहरा में राजिम जयंती व सम्मान समारोह में बोल रहे है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू ने युवाओं से आव्हान किया कि वे नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने आगे आए और रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
मरार कसहीबाहरा में राजिम जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू, विशिष्ट अतिथि जिला साहू संघ महासमुंद के अध्यक्ष धरमदास साहू, तहसील साहू संघ बागबाहरा के अध्यक्ष भेखलाल साहू, परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष चमन लाल साहू, ग्राम पंचायत मरार कसहीबाहरा के सरपंच कमलनारायण साहू उपस्थित थे।
बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच
गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में
इसके अलावा आयोजन को जिला साहू संघ अध्यक्ष धरमदास साहू, तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भेखलाल साहू, खल्लारी परीक्षेत्र अध्यक्ष चमनलाल साहू, सरपंच कमलनारायण साहू ने भी सम्बोधित किया। वहीं उक्त सामाजिक कार्यक्रम में समाज रत्न वरिष्ठ जनों में भुलऊराम साहू, खोरबाहरा साहू, घासी राम साहू, कोमल चंद साहू, लक्ष्मीनाथ साहू उपस्थित रहे। जिन्होने भी समाज में युवाओं की भूमिका पर स्वर्णिम इतिहास के सुनहरे भविष्य की ओर सम्बन्धीत विषयों पर अपने उद्बोधन के माध्यम से जागरूकता पर लोंगो से अपील किया।
इस दौरान जय खल्लारी परीक्षेत्र के संरक्षक देवक राम साहू, सरपंच कमलनारायण साहू, पुरुषोत्तम साहू, रामनारायण साहू, खिलेश साहू ने मुख्य अतिथि थानेश्वर साहू एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू को माता कर्मा का छायांचित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू, तहसील अध्यक्ष भेखलाल साहू, जिलाध्यक्ष धरमदास साहू भी को उनके विशिष्ट कार्य के लिए अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में जय विहान संस्था द्वारा विहान गीत भी प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजु साहू, धनराज साहू, देवेश साहू, विष्णु साहू, लक्ष्मण साहू, तोषराम साहू, सेवाराम साहू, घनश्याम साहू, पुरुषोत्तम साहू, गुमान साहू, जयप्रकाश साहू, रामशरण साहू, खेमराज साहू, थनेश साहू, मेहत्तर साहू, मोहन साहू, सालिकराम साहू, जीवराखन साहू, चोला साहू, बुधराम साहू, भागवत साहू, जगदीश साहू, कुमार साहू, शंकर साहू, छन्नूलाल साहू, केवल यादव, बरूण यादव, एम.डी. मानिकपुरी, ईश्वर ध्रुव संहित सामाजिकजन व ग्रामवासी भी बडी संख्या में उपस्थित रहे।
भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त
आज भी बड़े ही शान से शिक्षा के क्षेत्र में इस कॉलेज का लिया जाता है नाम-कुल सचिव पाण्डेय
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुये सम्मानित :-
खल्लारी परीक्षेत्र के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को ग्राम मरारकसही बाहरा में राजिम जयंती व सम्मान समारोह पर आयोजन के दौरान स्व. डेरहाराम साहू की स्मृति पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथि द्वारा भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। जहां डेरहा राम साहू स्मृति पुरस्कार से प्रतिभावान छात्र – छात्राओं में.गुंजा साहू ,भूमिका साहू , योगेंद्र प्रताप साहू और इसी प्रकार से कक्षा बारहवीं से दीप्ति साहू, गीतिका साहू , पोखन साहू को सम्मानित हुए।
राष्ट्रपति नर्मदा के ग्वारीघाट पर माँ नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल
इसी कडी में बागबाहरा ब्लाॅक के समाज विकास में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया जो इस तरह से है से तारेश साहू (पत्रकारिता व समाजसेवी), धनराज साहू (साहित्य) चेतन साहू (बाल संरक्षण) भास्कर साहू (योग) खिलावन मेहरा (समरसता) उमेश कुमार दीवान (पर्यावरण) तोरण यादव (योग) रामनारायण साहू (समाज सेवा) कु. तुलेश्वरी साहू (महिला सशक्तिकरण) भेखराम पटेल (भूतपूर्व सैनिक) रामखिलावन पटेल (भूतपूर्व सैनिक) आदि सामाजिकजन सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन युगल किशोर साहू और अंत में आभार प्रदर्शन ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष खिलेश साहू ने किया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/