Home छत्तीसगढ़ पैर पखारकर बुजुर्गों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद संसदीय सचिव ने

पैर पखारकर बुजुर्गों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद संसदीय सचिव ने

शंकराचार्य भवन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

पैर पखारकर बुजुर्गों का सम्मान कर लिया आशीर्वाद संसदीय सचिव ने

Mahasamund:- संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakr  ने वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का जल से पैर पखारकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर वृद्धजन अभिभूत हो गए। बुजूर्गों को कंबल का भी वितरण किया गया।

शहर के शंकराचार्य भवन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।

अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग , विशेष अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सरपंच प्रतिनिधि देवव्रत चंद्राकर सहित जिला पंचायत सीईओ एस आलोक मौजूद थे।

टैन किम भारत के युगल कोच के रूप में हुए नियुक्त

अपने संबोधन में संसदीय सचिव Vinod Chandrakr ने कहा कि वृद्धजनों का सम्मान करना पुण्य का काम है। बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन घरों में बुजुर्गों की कद्र नहीं होती वहां संस्कारों का अभाव रहता है।

जहां बुजुर्गों को सम्मान दिया जाता है वह घर उन्नति के रास्ते पर चलता है। हम सभी को बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। लेकिन विडंबना है कि आज पूरे परिवार को बरगद की तरह छांव फैलाने वाला व्यक्ति को वृद्धाश्रम में असहाय रहना पड़ता है। सोच बदलने व जनचेतना जगाने से वृद्धाश्रम की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उल्लेखनीय योगदान के लिए किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर संसदीय सचिव ने बुजूर्गों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठजनों को साल श्रीफल से सम्मानित किया। जिसमें प्रमुख रूप से निरंजन चंद्राकर, नारायण चंद्राकर, हरीश पांडे, डॉ आरके परदल, शोभा शर्मा, निरंजना चंद्राकर, जोहनलाल चंद्राकर, चोईथमल राजपाल, मंगलू ढीमर आदि शामिल हैं।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द