रायपुर-कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने 30 मार्च को मृतका के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएँ प्रकट की। 25 मार्च को जरही में एसईसीएल के एक कर्मचारी की 17 वर्षीया पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।
जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल का सफल परीक्षण
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत युवती के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने पीड़िता के पिता के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही और अधिकारियों से कहा कि इनका पूरा ख्याल रखा जाए।
मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया खाद्य मंत्री भगत ने
यज्ञ हवन-पूजन, कपिला तर्पण के साथ ही भागवत कथा का हुआ समापन
मंत्री अमरजीत भगत ने मृतका के परिजनों से कहा कि “मैं पीड़िता के माता-पिता और प्रियजनों का दुःख कम तो नहीं कर सकता, मगर उन्हें पूरा न्याय मिलेगा। मेरी संवेदनाएँ बिटिया के परिवार के साथ है, दोषी चाहे कोई भी हो उन सभी पर निष्पक्ष कार्यवाही एवं सख्त कार्यवाही होगी।”
09 लोग के सड़क दुर्घटना में मृत्य होने पर मुख्यंमत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की
हादसे वाले दिन खबर मिलते ही मामले की गंभीरता को समझते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने तुरंत संज्ञान लिया था। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल से फोन पर बात कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस मामले में मुख्य संदिग्ध की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/