महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय जिला संगठको की बैठक सहकार्यशाला रेडक्रॉस भवन कलेक्ट्रेड परिसर रायपुर में सम्पन्न । बैठक में राज्य भर से सभी जिले के जिला संगठक उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार साहू राज्य शाखा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक जिले के जिला संगठको से जानकारी प्राप्त कर आगामी कार्य योजना संबंधित जानकारी दिया।
सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार
उन्होंने सभी विद्यालय, आईटीआई, महाविद्यालय नर्सिंग कालेज, पालटेक्निक कालेज, कृषि महाविद्यालय, सहित समस्त शिक्षण संथाओं में रेडक्रॉस का दल गठित करने, के साथ साथ महाविद्यालय में प्रति छात्र। 40 रुपये तथा विद्यालय में 30 रुपये वार्षिक शुल्क का नियम है। अंशदान की राशि जिलांश 10 प्रतिशत राज्यांश 20 प्रतिशत की राशि, DD बनाकर जमा करने , रेडक्रॉस की राशि रेडक्रॉस निर्देशिका के अनुसार ही ब्यय करने एवम अन्य मद में किसी भी परस्थितियों में ब्यय नही करने संबंधी आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया।
22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार
जिले में रक्तदान शिविर लगाना, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करना, तथा प्रत्येक जिले में रेडक्रॉस कार्यालय में बोर्ड लगवाना, ऑफिस हेतु एक लिपिक सह कम्प्यूटर आपरेटर, एक भृत्य की व्यवस्था कर राज्य कार्यालय को शीघ्र सूचना देने कहा गया। रेडक्रॉस वालेटयर्स को प्राथमिकता के साथ कोविड़ वैक्सीन लगवाने कहा गया।
इसी प्रकार जिले में संचालित रेडक्रॉस एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर्स, वालेटयर्स, स्थाई सदस्यों की जानकारी जिलासंघठको द्वारा दिया गया।
भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन दुनिया के 71 देशों तक पहुंची
सभी जिलों में रेडक्रॉस सोसायटी का गहन सदस्यता अभियान चलाने, विकासखंड प्रभारियों की नियुक्ति करने का निर्देश राज्य सचिव द्वारा दिया गया। महासमुन्द जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी द्वारा जिले में कोरना 19 संक्रमण काल मे रेडक्रॉस द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दिया गया। बैठक के अंत मे सभी जिलासंघठको को रेडक्रॉस जैकेट प्रदाय किया गया। उक्त जानकारी लेखा पाल एवं वालेटयर्स रेडक्रॉस महासमुन्द द्वारा दिया गया।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/