महासमुंद- जिले में शासन द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2022 से सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है तथा आज तक 7,95,264.9 मेट्रिक टन की खरीदी की जा चुकी है जबकि गत वर्ष संपूर्ण अवधि में 7,74,342.92 मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी।
सर्वाधिक धान खरीदी हुई
बता दें कि महासमुन्द जिला राज्य में समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने वाला जिला बन गया है। समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का राईस मिलर्स के माध्यम से कस्टम मिलिंग हेतु उठाव कराने तथा कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
इस वर्ष जिले में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने के लिए 1 लाख 52 हजार 850 कृषकों का रकबा 2 लाख 28 हजार 798 हेक्टेयर पंजीकृत है। जिसमें से 1 लाख 46 हजार 606 (96 प्रतिशत) कृषकों द्वारा धान विक्रय किया गया है। धान विक्रय के लिए शेष कृषकों का धान 31 जनवरी 2023 तक क्रय किया जाएगा।
छात्र छात्राओं ने नपाध्यक्ष से लाइब्रेरी के लिए सौंपा मांग पत्र
तेजी से धान उठाव
इस वर्ष जिले के पंजीकृत राईस मिलरों के द्वारा तेजी से धान उठाव किया गया है। राईस मिलर्स द्वारा समितियों के उपार्जन केन्द्रों से 73 लाख 03 हजार 314 क्विंटल धान का उठाव कस्टम मिलिंग करने के लिए कर लिया गया है। वर्तमान में उपार्जन केन्द्रों में मात्र 64,933.4 मेट्रिक टन धान उठाव के लिए शेष है। जिसमें से राईस मिलर्स द्वारा 30,900 मेट्रिक टन धान का उठाव करने के लिए डिलीवरी ऑर्डर जारी करा लिया गया है।
इस वर्ष राईस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए विपणन संघ के साथ निष्पादित अनुबंध में अधिकाधिक प्रतिभूति राशि जमा करके धान उठाने का डिलीवरी ऑर्डर जारी कराया गया है। जिससे उपार्जन केंद्रों से धान का त्वरित उठाव हुआ है। विपणन संघ द्वारा समितियों को धान खरीदी के लिये पर्याप्त संख्या में नए एवं पुराने बारदाने उपलब्ध कराए जाने के कारण जिले में धान खरीदी का कार्य निर्विघ्न संचालित हो रहा है।