RBI ने किया बड़ा एलान, रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कटौती

आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी है और रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है। इसके बाद बैंकों को आरबीआई से सस्ती दरों पर कर्ज मिल सकेगा।कोरोनावायरस और उसके आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिए सरकार के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाया है. आरबीआई ने नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है । इससे होम लोन समेत अन्य कर्जों की ईएमआई में कमी आने की उम्मीद है।

https;-नगर पालिका अध्यक्ष व् पालिका अमला पेयजल आपूर्ति के लिए मैदान में ड़टे

वहीं, रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई है। अब रिवर्स रेपो रेट 4 प्रतिशत होगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सीआरआर में कटौती, रेपो दर समेत अन्य कदम से बैंकों के पास कर्ज देने के लिए 3.74 लाख करोड़ रुपये के बराबर अतिरिक्त  नकद धन उपलब्ध होगा।कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सभी वाणिज्यिक बैंकों और ऋण देने वाले संस्थानों को सभी प्रकार के कर्ज की किस्तों की वसूली पर तीन महीने तक रोक की छूट दी गई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई द्वारा उठाए गए इन कदमों की तारीफ की है।

https;-जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने के लिए अपील की विधायक विनोद चंद्राकर ने

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU