Raipur:-मुख्यमंत्री से मिलकर राहुल की माँ हुईं भावुक, बोलीं आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे को दिया नया जीवन..आप मेरे लिए भगवान यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल को देखने के लिए जब बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल पहुँचे तो राहुल की माँ गीता ने कही। वंहा पर उपस्तिथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, डॉक्टर, स्टाफ, हर किसी की आंखें नम हो गयीं
गीता ने मुख्यमंत्री से कहा आप हमारे लिये भगवान समान हैं । आपकी टीम ने पत्थरों को चीरकर मेरे बेटे की जान बचायी है । किसी ने ना भूख देखी ना प्यास और ना ही एक पल के लिए कोई सोया । जब तक राहुल बाहर नहीं आ गया सभी लोग ऐसे लगे रहे जैसे उनका बेटा फंसा हो । आप सब को, आपके बच्चों को हमारा परिवार जीवन भर दुआएं देगा ।
नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी
हमारा बहादुर राहुल साहू हौसला और हिम्मत का पर्याय है।
आज उससे मिलने गया, उसकी माँ और परिवारजनों से मिला।
चिकित्सकों की टीम उसकी अच्छे से देखभाल कर रही है।
उसका इलाज, उसकी पढ़ाई का इंतजाम सरकार करेगी।सबकी दुआओं और सामूहिक प्रयास से यह संभव हो सका।
🏥 अपोलो अस्पताल, बिलासपुर pic.twitter.com/naWvHlv0p5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
मुख्यमंत्री करीब 5 मिनट तक आईसीयू में रुके और मां की बातें ध्यान से सुनते रहे । पूरे समय गीता के आंसू नहीं रुके और हाथ जोड़े खड़ी रहीं । मुख्यमंत्री ने राहुल की मां के सर पर स्नेह पूर्वक हाथ रखकर सांत्वना दी और कहा कि ये हमारा फर्ज था । हमारे लिए एक एक नागरिक जान अनमोल है । सीएम बघेल ने राहुल से भी बात की और हालचाल जाना ।
प्रदेश की कानून व्यवस्था व् अपराध पर नियंत्रण की समीक्षा की पुलिस महानिदेशक ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में पूरी रेस्क्यू टीम ने असाधारण काम किया है,लेकिन ये हमारा फर्ज था।
राहुल की पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी , आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स को राहुल का बेहतर और समुचित इलाज करने के निर्देश भी दिये ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815