Home छत्तीसगढ़ नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी,पर्यावरण प्रेमी जन...

नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी,पर्यावरण प्रेमी जन एवं सामाजिक संस्थाएं

नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी

Mahasamund:-पर्यावरण प्रेमी जन एवं सामाजिक संस्थाएं व् नागरिकों के द्वारा नगर के मध्य स्थित नगरवासियों के आस्था के केंद्र, नगर की कुलदेवी माँ महामाया मंदिर के किनारे स्थित महामाया तालाब की सफाई की गई और पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता रखने की शपथ ली गई और लोगों से अपील की गई।

पर्यावरण प्रेमी जन एवं सामाजिक संस्थाएं मिलकर नगर के विभिन्न तालाबों को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने हेतु 8 जून से 12 जून तक पाँच दिनों तक सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है, जिसके प्रथम दो दिन जगत विहार कॉलोनी (कौशिक कॉलोनी ) से लगे हुए पुरानी बस्ती स्थित दर्री तालाब को साफ किया गया।

मिशन 90 डेज “यह एक अभियान नहीं, है संस्कार” पूरे हुए 50 डेज

नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी

नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी

आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय के छात्रों को संसदीय सचिव यादव ने वितरित किया साइकिल

तीसरे और चौथे दिन नगर के मध्य स्थित नगरवासियों के आस्था के केंद्र, नगर की कुलदेवी माँ महामाया मंदिर के किनारे स्थित महामाया तालाब की सफाई की गई और पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता रखने की शपथ ली गई और लोगों से अपील की गई व् अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान कर तालाब को साफ कर उसे प्रदूषण मुक्त करने में अपना अमूल्य योगदान दें।

इंडिया फर्स्ट टेक स्टार्टअप कॉनक्लेव में CG को 4 केटेगरी में बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड

इस स्वच्छता के कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता संस्था हमरभुइँया महासमुन्द के नुरेन चन्द्राकर, वार्ड नम्बर 15 से त्रिभुवन महिलांग, राशि महिलांग, सती चन्द्राकर, महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन, कुर्मी पारा से हुकुम चन्द्राकर,परिवर्तन फाउंडेशन से

सुनील साहू, तालाब संरक्षण संघ से किशोर साहू, संवेदना ग्रुप से जितेंद्र चंद्राकर,

द एन्जॉय ग्रुप से विश्वनाथ(शिवा) चन्द्राकर, मौर्य चन्द्राकर, मयंक सिन्हा, शिक्षक

पर्यावरण संरक्षक ओमप्रकाश चन्द्राकर, हैप्पी क्लब से वैष्णवी अम्बिलकर,

उमा ध्रुव, जोया खान,अंकित महिलांग, पूरब देवांगन, वार्ड वासी अनमोल चन्द्राकर,

मेहुल निषाद, निहार राव, मोंटू भोई, बॉबी ध्रुव, लक्ष्मी नारायण, नथिला सोना,

सरोज भोई मुख्य रूप से उपस्थित रह कर तालाब सफ़ाई में अपना श्रमदान किया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द