महासमुंद- पार्षद राशि महिलांग नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष होंगी। इसके लिए कांग्रेस पार्षदों ने अपनी सहमति दी है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निवास में आयोजित कांग्रेस पार्षदों व एल्डरमेन की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए राशि महिलांग के नाम पर मुहर लगाई गई।
जिन जिलों में प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए
संसदीय सचिव चंद्राकर के निवास में कांग्रेस पार्षद व एल्डरमेन की बैठक हुई। जिसमें नगरपालिका महासमुंद में नेता प्रतिपक्ष को लेकर विचार-विमर्श किया। जिसमें उपस्थितजनों ने एकस्वर में पार्षद राशि महिलांग के नाम पर अपनी सहमति जताई। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, पार्षद राशि महिलांग, बबलू हरपाल, निखिलकांत साहू, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, राजेंद्र राजू चंद्राकर, डमरूधर मांझी, जगतराम महानंद, कुमारी देवार, एल्डरमेन गुरमीत चावला, सुनील चंद्राकर, जावेद चैहान, योजना सिंह सहित पार्षद प्रतिनिधि विजय साव, बादल मक्कड़ मौजूद थे। इधर नेता प्रतिपक्ष के लिए सहमति मिलने के बाद राशि महिलांग ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर सहित पार्षदों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है।
धान खरीदी अभियान का आगाज आज से 3 हजार किसानों ने बेचा अपनी उपज
खरीद-फरोख्त में भाजपा है माहिर-चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर विधायक ने किया पलटवार
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com