Home छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा...

राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

राजस्व पटवारी संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

महासमुंद:-राजस्व पटवारी संघ जिला महासमुंद के द्वारा विगत दिनों सराईपाली के बलौदा थाने में दर्ज राजस्व अभिलेखों में कूटरचना के आरोप में तत्कालीन पटवारीयों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को समाप्त करने की माँग को लेकर पटवारी संघ जिला महासमुंद के द्वारा ज्ञापन दिया गया ।  कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और विस्तृत चर्चा की।

ज्ञापन में संघ ने बताया की जिस रिकार्ड में कूटरचना का आरोप लगाया गया है, फॉरेनसिक एक्सपर्ट ने उसकी हस्तलिखित को पटवारीयों के हस्तलेखन से भिन्न पाया।  ज्ञापन में बताया गया की हाईकोर्ट ने भी तत्कालीन पटवारीयों के विरुद्ध दस्तावेजी सबूतों के अभाव में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है।  संघ ने बेकसूर पटवारीयों के खिलाफ एफआईआर को हटाने की माँग की है।

राजस्व पटवारी संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

राजस्व पटवारी संघ ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में 24 घंटे काम जारी रखने अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कलेक्टर महासमुंद ने एफआईआर समाप्त करवाने का आश्वासन दिया और पुलिस अधीक्षक ने भी पुरा सहयोग का आश्वासन दिया है ।  संघ ने उच्चाधिकारीयों से माँग की पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा अपने मातहत सभी एसपी को दिए निर्देश का पालन किया जाये जिसमे लोकसेवक के खिलाफ एफआईआर के मामले में प्रारम्भिक जाँच के पश्चात् ही एफआईआर दर्ज किया जावे।  इस संबंध में आयुक्त भू अभिलेख द्वारा भी सभी कलेक्टर को पत्र लिखा जा चुका है परन्तु इसका पालन नहीं हो रहा है ।

इस मौके पर राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी, तहसील महासमुंद, बागबाहरा अध्यक्ष द्वय क्रमशः चंद्रभान साहू, नीरज वर्मा, नितेश श्रीवास्तव, अविनाश दीक्षित सहित काफी संख्या में पटवारी उपस्थित थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़