महासमुंद- कोरोना काल के दौर में पशुपालन विभाग के पशुधन मित्रों (कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही सेवा प्रदाय कार्य कर रहे हैं। ये लोग जिले के पशुपालकों को घर पहुंच सेवा समय बेसमय अपनी जान जोखिम में डाल कर सच्चे रूप से गौ सेवा के कार्य में लगे हूये हैं। जहां कोरोना काल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालक भी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के व्दारा पशुधन के प्रति सेवाओं से बेहद खुश है। तो वहीं इस कोरोना काल में उनके कार्यों की किसान व पशुपालकों में सराहाना हो रहा है।
137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई रेल्वे ने
कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं के महासमुंद जिलाध्यक्ष गातेश्वर साहू व पिथौरा ब्लाॅक अध्यक्ष पवन साहू ने बताया की लॉक डाॅउन पुर्व इन लोगों का गोठानों में हो रहे केचुआ खाद निर्माण के सम्बंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विभाग द्वारा हुआ था, जो की वह छत्तीसगढ़ शासन की बहुत अच्छा निर्णय है। जहां आज भी ये गौ सेवक लोग हमेशा से जमीनी स्तर पर किसानों को उनके पशुधन के लिए सेवायें दे रहें। जिसमें कृत्रिम गर्भधान, टीकाकरण, बधियाकरण, प्राथमिक उपचार, पशु पोषण एवं पशुपालन विभाग के योजनाओं को घर – घर पहुचाने में विशेष योगदान दे रहे हैं।
रेमडेसिविर दवा की सप्लाई बढ़ाने के लिए निर्माताओं को निर्देश
इन कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं के माध्य से गायों की सेवायें गोठानो में भी अच्छी तरह से किसानों के हित में हो रही हैं। वहीं कोरोना संकट के इस दौर में भी महासमुंद जिला के ज्यादातर गांवों और गौठानों में जिले के पशुधन मित्र गौ सेवक ही किसानों के लिये अच्छे सेवक साबित हो रहें है।
समाज सेवी व उद्योगपति पवन सराफ कोविड केयर सेन्टर के मदद के लिए आगे आए
उल्लेखनीय है की महासमुंद जिला में कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाॅउन के पुर्व कृषि विभाग द्वारा पशुधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गोपाल भोई, गोठान नोडल प्रभारी सोनवानी के साथ में कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता व महासमुंद जिलाध्यक्ष गातेश्वर साहू व पिथौरा ब्लाॅक अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी हंसराज निषाद, अशोक साहू, झम्मन साहू, रतन सिदार, धनुजय बढ़ाई, खेमराज नायक संहित क्षेत्र के आदि कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता प्रशिक्षण का हिस्सा बने है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/