अजित पुंज-बागबाहरा– संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों की सुध लेते हुए उनके लिए ग्राम पंचायत स्तर में बने क्वारंटाइन सेंटर की वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के लिए आज कोमाखान पहुंचे। जहां उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत की। तथा क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था इत्यादि की जानकारी ली ।
इस संकट की घड़ी में भी अपने विधायक को हाल चाल पूछने पहुंचे देखकर मजदूर गण फूले नहीं समाए और उन्होंने यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात वे कोमाखान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए टीकाकरण सेंटर का भी जायजा लिया।
बता दे वर्तमान में शासन के द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वालों का टीकाकरण जारी है । कोमाखान में प्रारंभ हुए टीकाकरण कार्यक्रम में कल की स्थिति तक 29 लोगों के द्वारा वैक्सीन लगवाई गई है । साथ ही स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश जारी किए।
बिस्तर होने पर भी कोरोना मरीजों को भर्ती नही करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही
माहेश्वरी पंचायत ने जिला अस्पताल को दान में दी “संजीवनी आक्सीजन सिलेंडर”
संसदीय सचिव यादव ने बताया कि केंद्र की सरकार इस संकट की घड़ी में सहयोगात्मक रवैया नहीं अपना रही है इसके बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए कृत संकल्प है। और इसी दिशा में प्रयास जारी है। तत्पश्चात उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस जनों एवं जनप्रतिनिधियों अनुरोध करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अपने आसपास के लोगों के यथासंभव सहयोग करें। साथ ही साथ टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। ताकि शीघ्र से शीघ्र हम इस महामारी से निजात पा सके।
379 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से कल अंतरित करेगें CM चौहान
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, कोमाखान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष पटेल, प्रदीप यादव, तूफान दीवान, गुलजार खान, वतन जैन, राहुल श्रीवास, भूपेंद्र देवांगन, नरेन्द्र जैन, शशांक श्रीवास, गोलू जैन,पोखन महानंद उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/