Home छत्तीसगढ़ अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिला श्रीराम वाटिका के नागरिकों को

अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिला श्रीराम वाटिका के नागरिकों को

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल करने की बात कही

अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिला श्रीराम वाटिका के नागरिकों को

Mahasamund :-शहर के वार्ड तीन श्रीराम वाटिका अयोध्यानगर के नागरिकों को अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाया है। जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।

अपनी समस्याओं को लेकर आज शुक्रवार को कालोनीवासी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल करने की बात कही।

शुक्रवार को श्रीराम वाटिका के अनिल ढीढी, ललित कुमार साहू, गोपी चंद निषाद, केवलराम सिन्हा, चंपूराम ध्रुव, लीलाराम ध्रुव, कमल सिंह दीवान, नारायण साहू, ललित ध्रुव, खेमूराम सोनकर, रामप्रसाद यादव, महेश कुमार ध्रुव आदि ससंदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री गड़करी ने मुख्यमंत्री बघेल के इस निर्णय का किया तारीफ ट्वीट कर

अब तक स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं मिला श्रीराम वाटिका के नागरिकों को

शीतला मंदिर के पास बनेगा सामुदायिक भवन संसदीय सचिव व नपाध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

वार्डवासियों ने बताया कि एक ही ट्रांसफार्मर से सभी को बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। जिससे लोड अधिक होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। साथ ही अस्थाई विद्युत कनेक्शन होने के कारण बिजली बिल अधिक आता है। स्थाई बिजली कनेक्शन के बदले अस्थाई बिजली कनेक्शन से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल कर वार्ड की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द