Home देश पर्यूषण पर्व व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लगा Covid-19...

पर्यूषण पर्व व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लगा Covid-19 वैक्सीनेशन शिविर

24 वर्ष से निशुल्क संचालित एक्यूप्रेशर चिकित्सा में लाखों लोगों का निशुल्क चिकित्सा प्रदान किया गया

पर्यूषण पर्व व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लगा Covid-19 वैक्सीनेशन शिविर

Sikar:- जिला प्रशासन चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आजादी अमृत महोत्सव एवं पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर जैन मित्र मंडल द्वारा स्थानीय जीवन सुधा जैन Jivan Sudha Jain डिस्पेंसरी डोलियों के वास में कोविड-19 वैक्सीनेशन का विशाल शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 450 जनों को कोविड के टीके लगे शिविर के समापन पर डॉ निर्मल सिंह Dr.Nirmal Singh मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का सम्मान एवं स्वागत किया गया । शिविर में जैन स्कूल के सचिव डॉ विनोद जयपुरिया, जैन भवन के अध्यक्ष सुनील पहाड़िया, मंत्री सुनील दीवान, जैन मित्र मंडल के मंत्री सुशील बड़जात्या, डिस्पेंसरी संयोजक महेश बड़जात्या ,सह संयोजक मुकेश जैन शिविर संयोजक प्रियंक गंगवाल, कजोड़ मल छाबड़ा ,विनोद पाटोदी ,मनोज रारा पदम पहाड़िया, दीपक अभिषेक सेठी, पवन छाबड़ा, संजय संगही ,अजीत पिराका, अनिल पालवास ,आशीष जैन व अन्य समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

कायाकल्प योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने अर्जित किए सर्वोच्च अंक

पर्यूषण पर्व व आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लगा Covid-19 वैक्सीनेशन शिविर

पत्नी व ससुराल में झूठी नौकरी लगने का झांसा देकर ठगी करने वाला दामाद गिरफ्तार

कैंप में डॉ प्रशांत चौहान डॉ अनिता कंवर रणजीत सिंह नर्सिंग ऑफिसर सुमन एएनएम निरमा एएनएम कमलेश जीएनएम का भी स्वागत किया गया । इस दौरान संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा अनिल पालवास का स्वागत किया गया । संस्थान के सह संयोजक मुकेश जैन ने बताया कि 24 वर्ष से निशुल्क संचालित एक्यूप्रेशर चिकित्सा में लाखों लोगों का निशुल्क चिकित्सा प्रदान किया गया है ।

न्यायमूर्ति यूयू. ललित भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे

डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर हर घर में तिरंगा लगाया जाए ।

देश के शहीदों ने जिस प्रकार देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं उनकी याद में

और साथ ही देश अपने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। प्रत्येक नागरिक

को अपने घर पर तिरंगा लहराना चाहिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी देश के शहीदों के लिए ।

तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान समाज के समस्त प्रबुद्ध

जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मुकेश जैन ने किया ।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द