Home छत्तीसगढ़ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के अयोध्या नगर पहुंचे संसदीय सचिव

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के अयोध्या नगर पहुंचे संसदीय सचिव

मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव पहल का दिया आश्वासन

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के अयोध्या नगर पहुंचे संसदीय सचिव

महासमुंद:- भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर शहर के वार्ड नं तीन अयोध्या नगर पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की। इस दौरान नागरिकों की मांग पर संसदीय सचिव ने वार्ड में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया।

ढाई साल की सृष्टि को बोरवेल से बाहर निकालने का रेस्क्यू कार्य जारी

शुक्रवार को संसदीय सचिव शहर के वार्ड तीन में पहुंचकर नागरिकों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान नागरिकों ने ट्रांसफार्मर लगाने सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह गंदे पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंधन करने मांग पत्र सौंपा। नागरिकों की समस्याओं का संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने निराकरण करते हुए उनकी मांगों की ओर उचित कार्रवाई की बात कही।

दीर्घायु योजना से कैंसर पीड़ितों को मिल रही है नई जिदंगी,संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, चमनलाल साहू, एल कुरील, शिवकुमार साहू, रामकुमार साहू, सरजूदास मानिकपुरी, सुरेश यादव, राजेश्वर चंद्राकर, राजेश्वर खरे, मुरली वर्मा, रामानंद ध्रुव, चंद्रमणि चंद्राकर, बलराम साहू, लक्ष्मीकांत सिन्हा, शिव पटेल, शिव कोशरे, रेखा आचार्य, रमौतीन साहू, सक्सेना, खरे, अनिल दुबे, अमित सक्सेना, कमलेश ध्रुव,कमल दीवान, महेश कुमार ध्रुव, संत राम साहू, ललित कुमार साहू, जीवन लाल दीवान, केवल सिन्हा आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द