बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा यहां जिला मुख्यालय में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के केन्द्रों का अवलोकन किया। बलौदाबाजार जिले को पहली बार पीएससी परीक्षा आयोजित करने का मौका मिला है। कलेक्टर ने विभिन्न कमरों का अवलोकन कर व्यवस्था देखी। उन्होंने डीके कॉलेज और पंडित चक्रपाणि स्कूल में बनाये गये केन्द्रों का अवलोकन किया।
इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में
पंडित चक्रपाणि स्कूल में परीक्षा दे रहे नेत्र से दिव्यांग परीक्षार्थी से भी मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग को अलग से कमरे में बिठाकर सह-लेखक की सुविधा प्रदान की गई है। अपने ही जिले में परीक्षा दिलाने का मौका मिलने पर छात्रों और अभिभावकों में खुशी है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है। परीक्षा के केन्द्रों के अवलोकन के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे, एसडीएम महेश राजपूत, सहायक आयुक्त बीके राजपूत, उप संचालक मोनेश साहू, तहसीलदार गौतम सिंह भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमन के तहत फैमिली पेंशन में किया गया सुधार
गौरतलब है कि पहली बार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवीन 12 जिलों में से केवल एक बलौदाबाजार भाटापारा जिले को ही राज्य का 17 वाँ परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूर्व में यह परीक्षा का केन्द्र बिलासपुर,रायपुर अथवा रायगढ़ में होता था। जिससे जिले के लोगों को बहुत ही तकलीफ एवं आर्थिक तथा मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती थी। कई छात्र जिसके चलते परीक्षा से वंचित हो जाते थे।
बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में
कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं जनप्रतिनिधियों के विशेष प्रयासों से जिले को परीक्षा केंद्र के रूप में बनाया गया है।
बलौदाबाजार-जिले में पहली छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जा रही।
जिसके लिए जिले में कुल 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है।
राज्य सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज दो सत्रों में होगी।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/