Home Uncategorized MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए...

MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए गिरफ्तार

MP में पैंगोलिन और मृत तेंदुए की खाल सहित 16 लोग हुए गिरफ्तार

भोपाल-वन विभाग के राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा कटनी, जबलपुर और डिण्डोरी जिले में व्यापक कार्रवाई कर तेंदुए के शिकार, उनके अवयवों के व्यापार और पैंगोलिन के स्केल के व्यापार में लिप्त 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

उप वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों के पास से 25 किलो पैंगोलिन स्केल और 4 मृत तेंदुओं की खाल बरामद की गई है। बताया जाता है कि यह आरोपी तेंदुए के अवयवों को तंत्र-मंत्र, जादू-टोना के लिये लोगों को बेचा करते थे ।

रात्रिकालिन क्रिकेट प्रतियोगिता में आरएलसी. स्टार क्रिकेट की टीम बनी विजेता

कान्हा टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ का शव मिला

भोपाल-कान्हा टाइगर रिजर्व, मण्डला में शनिवार को शाम की गश्ती के दौरान परिक्षेत्र किसली के कोपेडवरी बीट के कक्ष आर.एफ. 698 में एक नर बाघ का शव मिला। नर बाघ के शरीर में अगले दाँयें पैर में केनाईन के निशान और पसली टूटी हुई पाई गई। बाघ की मृत्यु प्रथम दृष्ट्या किसी वयस्क बाघ द्वारा आपसी लड़ाई के कारण प्रतीत है।

बस व् ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत 4 घायल, AP कुरनूल जिले के वल्दुरती में

कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला के क्षेत्र संचालक ने बताया कि अधिकारियों के दल द्वारा घटना स्थल पर मुआयना किया गया। बाघ का शव 4 से 6 दिन पुराना था। नर बाघ के शव पर सभी पंजे, नाखून एवं दाँत मौजूद थे।

हरियाणा रोहतक के एक कुश्ती के अखाड़े में फायरिंग,5 की मौत 2 लोग घायल

मृत नर बाघ का शव परीक्षण एनटीसीए प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टाइगर रिजर्व के

वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारियों

की मौजूदगी में किया गया। इसके अलावा आवश्यक अंग फोरेंसिक जाँच के लिये सुरक्षित रखकर शव को जला दिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/